कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस के 38वें स्थापना दिवस पर हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने प्रतीकात्मक तौर पर तीन देवियों लक्ष्मी-दुर्गा-सरस्वती को लेकर कहा कि बीजेपी वाले देवियों पर आक्रमण करते हैं, इन्हें कमजोर करते हैं. कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है.
ADVERTISEMENT
यूपी सीएम की प्रतिक्रिया से पहले चलिए आपको बताते हैं कि राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा. राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में कहा है कि बीजेपी खुद को हिंदू पार्टी कहती है, लेकिन अर्थव्यवस्था को कमजोर कर देवी लक्ष्मी पर हमला करते हैं, महिलाओं की ताकत कमजोर कर दुर्गा पर हमला करते हैं. राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी धर्म की दलाली करती है, लेकिन खुद को हिंदू पार्टी बोलती है.
सीएम योगी बोले- इसीलिए कुछ लोग जीवन भर पप्पू और बबुआ रह जाते हैं
बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी के बयान पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. एमपी के एक बीजेपी विधायक ने तो राहुल गांधी पर केस तक करने की बात कही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी की इस बात का जवाब देते हुए कहा है, ‘राहुल आदिशक्ति को अपमानित कर रहे हैं, इसलिए तो कुछ लोग जीवन भर पप्पू और बबुआ ही रह जाते हैं. उनकी दुर्गति का यही कारण है.’
यूपी सीएम ने राहुल के जवाब में कहा, ‘आपदा में कांग्रेस वालों को देश की जनता याद नहीं आती. राहुल जी आज भी यूपी का अपमान कर रहे हैं. अब देवी-देवताओं के खिलाफ बोल रहे हैं. देश की जनता ने उन्हें हर चुनाव में जवाब दिया है.’
राहुल ने संघ, सावरकर, गोडसे का भी किया था जिक्र
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन में संघ, सावरकर और गोडसे का भी जिक्र किया था. राहुल गांधी ने कहा कि अगर पिछले 100-200 साल में किसी एक व्यक्ति ने हिंदू धर्म को सबसे ज्यादा समझा हो और हिंदू धर्म को अपनी प्रैक्टिस बनाई हो, तो उस व्यक्ति का नाम महात्मा गांधी है. अगर महात्मा गांधी ने हिंदू धर्म को समझा और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी हिंदू धर्म को समझने में लगा दी तो फिर आरएसएस की विचारधारा, सावरकर की विचारधारा, गोडसे ने उस व्यक्ति की छाती के अंदर तीन गोली क्यों मारी?
ADVERTISEMENT