उत्तर भारतीयों के खिलाफ मुखर होकर अपने स्वर बुलंद करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के तेवर अब कुछ नर्म हो गए हैं और उन्होंने ‘हिंदुत्व’ की राह पर चलने के संकेत दिए हैं. दरअसल, शनिवार को आयोजित एक रैली में राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को लेकर एक बड़ा बयान दिया. इस दौरान राज ठाकरे ने योगी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि यूपी में विकास हो रहा है और ऐसा ही विकास वह महाराष्ट्र में चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
मनसे प्रमुख ने कहा,
“मुझे यह देखकर खुशी हो रही कि यूपी प्रगति कर रहा है. हम महाराष्ट्र में भी इसी तरह का विकास चाहते हैं. मैं अयोध्या जाऊंगा, लेकिन आज नहीं बताऊंगा कि कब जाऊंगा. मैं हिंदुत्व की भी बात करूंगा.’
राज ठाकरे
इसके अलावा रमजान के बीच राज ठाकरे ने कहा, “मैं इबादत के खिलाफ नहीं हूं, आप अपने घर भी भी प्रार्थना कर सकते हैं. मगर सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का निर्णय लेना चाहिए. मैं चेतावनी दे रहा हूं…लाउडस्पीकर हटाओ या हम मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हमुमान चालीसा बजाएंगे.”
वहीं, ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह मुंबई के मुस्लिम इलाकों की मस्जिदों में रेड डलवाएं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां रह रहे लोग ‘पाकिस्तानी समर्थक’ हैं.
(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को रमजान की बधाई दी
ADVERTISEMENT