चंदौली: राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ, राहुल गांधी पर कही दी ये बात

उदय गुप्ता

• 11:25 AM • 31 Dec 2022

Chandauli News: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नये साल पर देशवाशियो के साथ साथ सेना के जवानो को बधाई दी है. अपनी भाभी की…

UPTAK
follow google news

Chandauli News: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नये साल पर देशवाशियो के साथ साथ सेना के जवानो को बधाई दी है. अपनी भाभी की तेरहवीं मे अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के भभौरा गांव पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश की सेना का मनोबल बहुत ही ऊंचा है और देश की सीमाएं भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.क्योंकि जब भी अवसर आया है तो हमारे देश की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है. सेना की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है.

यह भी पढ़ें...

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि रक्षा क्षेत्र में भी भारत अब बहुत तेजी के साथ आत्मनिर्भर बन रहा है. हमने फैसला किया है कि जो हमारा डिफेंस का प्रोक्योरमेंट बजट है.उसमें अगर 68 परसेंट की यदि खरीद होगी तो दुनिया के दूसरे देशों के बने हुए प्लेटफार्म, दूसरे देशों में बने गन वेपंस और फायर आर्म्स की नहीं होगी.बल्कि भारत में और भारत वासियों के हाथों से बनाए गए सामग्रियों की खरीद होगी.

राजनाथ सिंह ने की पीएम की तारीफ

देश में कोरोना की आहट को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने जिस तरह की सजगता दिखाई है और इसके पहले भी जिस तरह से त्वरित कुछ फैसले किए हैं.उसके परिणाम स्वरूप जो वैश्विक स्तर के संगठन है वह भारत की भूमिका की सराहना कर रहे हैं. कोरोनावायरस डेमी के चैलेंज को मीट आउट करने में जो हमारी सरकार ने किया है.उसकी हर जगह सारी दुनिया में सराहना हो रही है. और अपनी सीमाओं की सुरक्षा कर रही है हमारी सेना बधाई की पात्र है.

सीएम योगी की भी तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नववर्ष के अवसर पर देशवासियों प्रदेशवासियों के साथ-साथ सेना के जवानों को भी बधाई दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी बधाई के पात्र हैं और नववर्ष पर सभी को बधाइयां. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की भी काफी सराहना की. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बहुत ही अच्छा काम कर रही है. केंद्र में मोदी जी की सरकार जिस तरीके से काम कर रही है और मोदी जी ने जिस तरह से सरकार चलाया है. उसके परिणाम स्वरूप अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा तेजी से बढ़ी है.

राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजनाथ सिंह ने सिर्फ इतना कहा कि कोई यात्रा कर रहे हैं यात्रा करते रहें, उस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करना है. यह तो उनका फैसला है और उनकी पार्टी का फैसला है.

2047 में दुनिया की टॉप अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

2014 के पहले की सरकारों पर इशारों इशारों में कटाक्ष करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जो हमारा देश भारत 2014 से पहले दुनिया के टॉप 10 इकोनामी में आता था वह आज टॉप फाइव इकोनामी में आकर खड़ा हो गया है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मुझे भी ऐसा लगता है और विश्व के अर्थशास्त्रियों का भी यह मानना है कि 2027 आते-आते भारत दुनिया के टॉप थ्री बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में आकर खड़ा हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि की संभावना को नकारा नहीं जा सकता कि अमृत काल आते-आते 2047 में हमारा भारत दुनिया की सबसे बड़ी और टॉप अर्थव्यवस्था बन जाए.

OBC आरक्षण के लिए हर जिले में होगा सर्वे, जानिए क्‍या बोले UP पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्‍यक्ष

    follow whatsapp