समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) को हेट स्पीच के मामले में कोर्ट द्वारा तीन साल की सजा के ऐलान के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. अब इस मामले पर सियासत गरमा गई है. अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का भी बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम खान का समर्थन किया है और भाजपा पर जमकर सियासी हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा है कि, भाजपा सरकार के निशाने पर आजम खान हैं और उनपर रोज फर्जी केस करवाए जा रहे हैं. हमारे नेता आजम खान को हर तरह से परेशान किया जा रहा है.उन्होंने आगे कहा कि, आजम खान, भाजपा सरकार की आंखों में इसलिए खटकते हैं क्योंकि वह सांप्रदायिक ताकतों के कट्टर विरोधी हैं. वह लोकतंत्र और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि, मोहम्मद आजम खान संविधान और धर्मनिरपेक्षता के लिए लगातार संघर्ष करने वाले नेता रहे हैं.
विश्वविद्यालय के भी पीछे पड़ी भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम खान का समर्थन करते हुए और भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा को चिढ़ है कि रामपुर में आजम खान ने एक उच्चस्तरीय शैक्षिक संस्थान मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय बना दिया, जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलना तय था. इस बड़े काम की प्रशंसा के बजाए भाजपा सरकार विश्वविद्यालय को ही खत्म करने पर तुली हुई है. उनपर ना जाने कितने झूठे केस लगा दिए गए हैं.
साधु-संतों ने भी की थी तारीफ
अखिलेश यादव ने कहा कि, जब प्रदेश में कुम्भ का महापर्व आयोजित किया गया तब समाजवादी सरकार में बतौर मंत्री आजम खान ने कुम्भ की तैयारियों पर निगाह रखी और लोगों की सुविधाओं पर ध्यान दिया. इसकी साधु संतों ने भी प्रशंसा की.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार को याद रखना चाहिए कि राजनीति में विद्वेष की भावना का कोई स्थान नहीं है. लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष की समान भूमिका होती है.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने आजम खान की राजनीति को किनारे लगाने की जो साजिश रची है, वह भाजपा पर ही भारी पड़ेगी. बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान रामपुर से 10 बार विधायक, तीन बार सांसद चुने गए हैं तो वहीं राज्य सरकार में कई बार मंत्री, नेता विपक्ष भी रहे हैं.
बरेली: आजम खान के समर्थन में उतरे मौलाना शहाबुद्दीन, अखिलेश को दी ये सलाह
ADVERTISEMENT