Uttar Pradesh News : कांग्रेस पार्टी लगातार समाजवादी पार्टी के मजबूत नेताओं को अपने खेमे में लाने की कोशिश जारी है. जिसमें अब समाजवादी पार्टी संस्थापक सदस्य रहे जंगबहादुर सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार ने कांग्रेस जॉइन कर ली जिनको अजय राय में सदस्यता दिलायी.
ADVERTISEMENT
यूपी में सपा को बड़ा झटका
बता दें कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे जंग बहादुर सिंह पटेल के पुत्र और सपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार पटेल ने समजवादी पार्टी छोड़कर आज कांग्रेस जॉइन कर ली. इस दौरान राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी यूपी विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस-सपा में रार
गौरतलब है कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पद संभालते ही लगातार पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं. इसके लिए वह प्रभावशाली चेहरों को पार्टी में शामिल कर रहे हैं. बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव वैसे ही कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. उसके बाद वे कांग्रेस पर भड़क गए थे.
ADVERTISEMENT