देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हराने के लिए ‘इंडिया’ नाम से अपना गठबंधन बनाया है. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी भी शामिल है. यूपी के उरई में शुक्रवार को विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की तरफ से पीएम पद के प्रत्याशी से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमारे पास तो बहुत चेहरे हैं.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव उरई में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे थे.
अखिलेश ने कहा,
“चेहरे की जरूरत है या आपको काम की जरूरत है. अगर आपको महिला प्रधानमंत्री चाहिए तो वो भी चेहरा है हमारे पास, कम उम्र का चाहिए तो वो भी चेहरा है, बुजुर्ग चाहिए वो भी है हमारे पास. हमारे पास तो बहुत चेहरे हैं. ये (एनडीए) लोग ‘इंडिया’ से घबरा गए हैं.”
सपा चीफ ने कहा, “सवाल यह है कि जातीय जनगणना होगी कि नहीं होगी? सामाजिक न्याय मिलेगा कि नहीं मिलेगा? ये केवल ‘इंडिया’ से नहीं घबराए हुए हैं. यह समाजवादियों का जो नारा है पीडीए उससे भी घबराए हुए हैं. हम किसी के खिलाफ नहीं है लेकिन पीडीए के हक के लिए हमें लड़ना पड़ेगा.”
उन्होंने कहा,
“बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जैसी ही चढ़े उससे महसूस होता है कि जो गुणवत्ता थी, मानक थे उसपर सड़क नहीं बनी है. जिस सड़क का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी ने किया हो उस सड़क पर काम अभी भी चल रहा है.”
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने की घटना को लेकर अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “मणिपुर में जो कुछ हो रहा है या हुआ है. ऐसा संभव नहीं कि देश के प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को पता ना हो. ये आरएसएस की नफरत, बांटने की राजनीति है. भाजपा अपना वोट बढ़ाने के लिए मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रही थी.”
ADVERTISEMENT