समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) नेताजी का बीते सोमवार को निधन हो गया था. देश के पूर्व रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव पिछले काफी दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. नेताजी के निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किए हैं.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों निर्देश दिया है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी. सपा की तरफ से कहा गया है कि 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मुलायम सिंह यादव नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी, जिससे की प्रदेशभर में मौजूद सपा के कार्यकर्ता और समर्थक नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सके.
समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन से हम सभी दुखी हैं. शोकाकुल कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से निवेदन है कि समाजवादी पार्टी द्वारा दिनांक 21 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को आदरणीय नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम आयोजित करें.
आपको बता दें कि सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव काफी लंबे समय से चेस्ट इंफेक्शन, सांस लेने में समस्या और यूरिन संक्रमण की समस्या से जूझ रहे थे. उनका इलाज मेदांता अस्पताल में किया जा रहा था. मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी. सपा संरक्षक के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था.
गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव सैफई में किया गया था. मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां मौजूद थी. बता दें कि मुलायम सिंह यादव नेताजी उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की मांग, सपा नेता ने राष्ट्रपति को लिखा लेटर
ADVERTISEMENT