Up Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan News) अपने बेटे अब्दुल्ला खान और पत्नी तंजीन फातिमा के साथ रामपुर (Rampur News) की जेल में बंद हैं. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीनों को 7-7 साल की सजा सुनाई है. इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. अब सपा के वरिष्ठ नेता और यादव परिवार के अहम सदस्य शिवपाल सिंह (Shivpal Singh Yadav News) का भी इस मामले को लेकर बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया X पर शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान को याद करते हुए 2 लाइन लिखी हैं. शिवपाल सिंह यादव ने X पर लिखा, “आफताब छुप गया तो क्या गम, सुबहे नव जरूर आएगी। शर्त बस यही कि वक्त का थोड़ा इंतजार कीजिए.”
बलिया में भी आजम खान को किया याद
शिवपाल सिंह यादव किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बलिया आए थे. यहां उन्होंने आजम खान का जिक्र किया. आजम खान को लेकर शिवपाल ने कहा कि उन्हें इंसाफ नहीं मिला. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर भी विपक्षी दलों को खत्म करने का आरोप लगाया.
फर्जी केस में फंसवा दिया- शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान का जिक्र करते हुए कहा, फैसला तो हो गया है. मगर उन्होंने इंसाफ नहीं मिला. लेकिन कभी ना कभी तो उन्हें इंसाफ मिलेगा. भाजपा ने फर्जी केस में फंसवाकर उन्हें जेल भेज दिया है.
इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे केसों में फंसा कर उनको जेल भेजना चाहती है. भाजपा उनका उत्पीड़न करना चाहती है.”
मुसलमानों का हो रहा उत्पीड़न-शिवपाल यादव
इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि. “भाजपा सरकार विपक्ष के साथ साथ पिछड़े वर्ग के लोगों के ऊपर और खासकर मुसलमानों का पुरे प्रदेश में उत्पीड़न कर रही है. पूरी समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ है.” इस दौरान शिवपाल सिंह ने ये भी कहा कि वह जल्द ही आजम खान से मिलने जेल जाएंगे.
I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर ये बोले
इस दौरान शिवपाल सिंह यादव से कांग्रेस और I.N.D.I.A. को लेकर भी सवाल पूछा गया. इसपर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, हम चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ रहे और भारतीय जनता पार्टी को हटाए. कांग्रेस को भी सोचना चाहिए था कि जो वादा उन्होंने किया था, जो सीटे देने के लिए उन्होंने कहा था, वह देनी चाहिए थी. फिर भी समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ है.
ADVERTISEMENT