Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी संसदीय क्षेत्र और रामपुर एवं खतौली विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनावों के बीच राज्य सरकार ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा ‘जेड श्रेणी’ से घटाकर ‘वाई श्रेणी’ कर दी है. उपचुनाव के मतदान से पहले शिवपाल की सुरक्षा घटाए जाने को लेकर उनके बेटे आदित्य यादव ने भाजपा पर जमकर तीखा प्रहार बोला.
ADVERTISEMENT
आदित्य यादव ने कहा,
“सुरक्षा कम करने का सीधा-सीधा मतलब है कि कहीं न कहीं उन्हें (भाजपा) डर है. भारतीय जनता पार्टी के अंदर एक बदहवासी सी है इस चुनाव को लेकर के. पहले तो उन्हें लगा था कि चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन जिस तरीके से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी और शिवपाल यादव जी का एक साथ प्रचार में आना हुआ, उसे देखते हुए लोगों और वोटरों में जोश है. मुझे लगता है भाजपा जितने भी हथकंडे हैं सरकार द्वारा उसका उपयोग करेगी. हम लोगों को इन सारी चीजों का पहले से आभास था, हमारे लिए ये कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं है.”
आदित्य यादव
दरअसल, पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) वैभव कृष्ण का सोमवार को एक आधिकारिक पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने पुलिस आयुक्त, लखनऊ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा को पत्र लिखकर प्रसपा प्रमुख एवं जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी के स्थान पर ‘वाई श्रेणी’ किए जाने की जानकारी दी है.
रविवार को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में शिवपाल सिंह यादव को ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान की गई थी. पुलिस के अनुसार ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जिनमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षा गार्ड) भी होते हैं, जबकि ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा में राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के चार से पांच कमांडो सहित कुल 22 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं.
मैनपुरी उपचुनाव: जसवंतनगर में बहू डिंपल के लिए शिवपाल डोर-टू-डोर कैंपेन कर मांग रहे वोट
ADVERTISEMENT