उत्तर प्रदेश में पांच सितंबर को होने वाले घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए दोनों पक्षों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में बीजेपी और सपा के नेता घोसी में प्रचार के लिए पहुंचे. इसी कड़ी में शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव घोसी में अपनी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूपीतक से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरी तरह से यहां पर समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल है. सभी वर्ग के लोगों का समर्थन सुधाकर सिंह को मिल रहा है. लेकिन कुछ कंप्लेंट हैं, प्रशासन की तरफ से और यहां पर जो सरकार के मंत्री घूम रहे हैं वह प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव दे रहे हैं. तब भी यहां की जनता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में माहौल तैयार कर लिया है.
उन्होंने आगे कहा कि जैसे कुछ थानों के थाना अध्यक्ष हैं, वह भी कहीं-कहीं दबाव देते हैं, धमकाने का काम करते हैं. कहीं बिजली का तार काट रहे हैं, तो कहीं पानी का तार कटता है. इस तरीके से प्रशासनिक अधिकारी दबाव देने लगे हैं.
सीएम योगी को लेकर कही ये बात
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर शिवपाल ने कहा कि विधानसभा में हमारी मुख्यमंत्री योगी से बात होती रहती है. जब शिवपाल से पूछा गया कि क्या आपके मुख्यमंत्री से अच्छे संबंध हैं?, तो इसपर उन्होंने कहा, “क्यों, रहना ही चाहिए. पूरे प्रदेश की जनता का मुख्यमंत्री होता है, लेकिन बीजेपी के राज में यह कुछ बदला हुआ लग रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि यह मुख्यमंत्री हमारा सम्मान करते हैं. शिवपाल के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी उनकी सुनते हैं और उनसे बातचीत होती रहती है.
शिवपाल ने कहा कि जब भी वह मुख्यमंत्री योगी से बात करना चाहते हैं तब हो जाती है. बात कम होती है, लेकिन करना चाहे तो बात हो जाती है. बात तो करना ही चाहिए.
(इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव ने और कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी हैं, जिसे आप ऊपर दिए गए इंटरव्यू में देख सकते हैं.)
ADVERTISEMENT