उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि बुधवार को स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी विधान परिषद के नेता सदन पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि यूपी के जल शक्ति मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ‘व्यस्तता’ का हवाला देते हुए यूपी विधान परिषद के नेता सदन पद से इस्तीफा दिया है.
ADVERTISEMENT
वहीं, स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के कुछ ही देर बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विधान परिषद में नेता सदन बनाया गया है. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने और विधान परिषद में नेता सदन के पद से इस्तीफे के बाद स्वतंत्र देव सिंह का कद केशव प्रसाद मौर्य से छोटा हो गया है.
बता दें कि बीते मई के महीने में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह ने स्वतंत्र देव सिंह को परिषद में नेता सदन के रूप में मान्यता दी थी. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की पिछली सरकार में दिनेश शर्मा नेता सदन थे. तब शर्मा उपमुख्यमंत्री थे, लेकिन इस बार योगी सरकार के मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि बीते जुलाई के महीने में स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था. महत्वपूर्ण बात यह है कि स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में तीन साल पूरे किए. उन्हें 19 जुलाई 2019 को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने इस पद पर तीन साल पूरे किए. इसके साथ ही वह तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले बीजेपी पांचवें प्रदेश अध्यक्ष हैं.
महिला को गाली देने वाले नेता त्यागी के BJP कनेक्शन पर स्वतंत्र देव सिंह ने बताई ये सच्चाई
ADVERTISEMENT