समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) द्वारा जब से रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर विवादित बयान दिया गया है तभी से उत्तर प्रदेश की सियासत गरम है. समाजवादी पार्टी भी इस मुद्दे पर दो खेमों में बटी हुई नजर आ रही है. जहां एक तरफ सपा के कुछ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सपा के ही कुछ नेताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह का ताजा बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजनीति रहे न रहे, विधायक रहूं न रहूं, आगे टिकट रहे न रहे, लेकिन जब धर्म पर ऊंगली उठेगी तो मैं चुप नहीं रहूंगा.
‘राम पर टिप्पणी करने वाला समाजवादी नहीं हो सकता’
सपा विधायक ने कहा, “श्रीराम पर टिप्पणी करने वाला सनातनी और समाजवादी नहीं हो सकता है. कोई विक्षिप्त प्राणी ही भगवान श्रीराम पर टिप्पणी कर सकता है. मैं हमेशा श्रीराम और श्रीकृष्ण पर टिप्पणी करने वालों का विरोध करूंगा. इस दौरान सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान, रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों को सद्बुद्धि दें.
गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी की ही नेता ऋचा सिंह ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा था. इसी के साथ सपा नेता रोली तिवारी मिश्रा भी इस विवाद को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य पर लगातार हमलावर हैं. ऐसे में अब सपा के लिए ये चिंता की बात भी हो गई है. पार्टी का एक खेमा अब खुलेमंच से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नजर आ रहा है.
सपा कार्यालय के बाहर फिर लगा ‘गर्व से कहो शूद्र’ का पोस्टर’, इस बार पूछा गया ये सवाल
ADVERTISEMENT