उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आज जारी हो रहे हैं. फिलहाल शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं. अभी तक के सामने आए रुझानों में बीजेपी+ आगे चल रही है, जबकि एसपी+ से पीछे चल रही है. इस बीच, समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर अपनी पार्टी के कार्यकर्ता-नेताओं से कहा है कि लोकतंत्र के सिपाही जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें.”
खबर लिखे जाने तक सामने आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी+ 180, एसपी+ 79, बीएसपी 2 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.
बता दें कि अभी तक रुझानों में करहल विधानसभा सीट से एसपी चीफ अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पीछे चल रहे हैं.
कहां देखें UP चुनाव का Live रिजल्ट
यूपी चुनाव के लाइव रिजल्ट के लिए आप uptak.in पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां लाइव ब्लॉग पर आपको पल-पल के रुझान मिलेंगे. साथ ही, हमारे YouTube चैनल UP Tak पर आप पूरे प्रदेश की लाइव कवरेज, रुझान, डिबेट और डिस्कशन देख सकेंगे.
इसके अलावा आप UP Tak के आधिकारिक फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर भी यूपी विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे देख सकेंगे.
UP चुनाव रिजल्ट Live: 225 सीटों का रुझान, BJP+ 150 पर आगे
ADVERTISEMENT