यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों में जोर-आजमाइश का दौर काफी तीखा हो गया है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) है, जो योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वह सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है. अखिलेश के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (एसपी) छोटे दलों को एक साथ लाकर सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष कर रही है. इसी तरह प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) भी आगामी सरकार को लेकरव अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर यूपी की जनता किसके सिर ताज पहनाएगी? इस बात का एक संकेत चुनावी सर्वे में जरूर देखा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर्स के साथ मिलकर वीकली सर्वे करा रहा है. पिछला सर्वे 27 नवंबर को आया था. आज यानी शनिवार, 4 दिसंबर को नए सर्वे के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों से यूपी चुनाव की एक मोटा-मोटी तस्वीर जरूर सामने आ रही है. लेकिन हम आपको चुनावी सर्वे के आंकड़े बताएं इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि सर्वे के परिणाम महज आकलन हैं. इस बात की पूरी संभावना रहती है कि चुनावों के अंतिम परिणाम इनसे अलग भी हो सकते हैं.
जानें यूपी में किसे कितना वोट मिलता दिख रहा है?
किसी भी चुनाव में सबसे अहम फैक्टर होता है कि आखिर किस पार्टी को कितना वोट मिल रहा है. एबीपी न्यूज और सी वोटर के इस वीकली सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 41 फीसदी, एसपी को 33 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. पिछले हफ्ते से तुलना करें तो बीएससी और एसपी, दोनों के ही वोट शेयर में एक-एक फीसदी का इजाफा होता दिख रहा है.
इस बिंदु पर यह बीजेपी के लिए राहत का संकेत दिख रहा है कि सरकार विरोधी लहर का कोई खास असर सर्वे के हिसाब से पड़ता नजर नहीं आ रहा. हालांकि अभी चुनावों में काफी वक्त है और विपक्ष के पास मौका है कि वह चुनावी मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है.
बुंदेलखंड में क्या है हाल?
सर्वे में बुंदेलखंड की 19 सीटों पर आकलन बताया गया है. सर्वे के परिणाम के मुताबिक यहां बीजेपी को 41 फीसदी, एसपी को 33 फीसदी, बीएसपी को 12 फीसदी, कांग्रेस को 9 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 27 नवंबर के सर्वे के हिसाब से यहां एसपी के खाते में एक फीसदी वोटों की बढ़त दिख रही है, जो इशारा कर रही है कि बुंदेलखंड में अखिलेश का कैंपेन असर कर रहा है.
अवध में क्या है हाल?
सर्वे में यूपी के अवध क्षेत्र की 118 सीटों पर भी लोगों का मिजाज भांपा गया है. यहां बीजेपी को 43 फीसदी, एसपी को 31 फीसदी, बीएसपी को 10 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. यहां पर 27 नवंबर के बाद से आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं आया है.
पश्चिमी यूपी में क्या है हाल?
सर्वे के मुताबिक पश्चिम यूपी की 136 सीटों पर बीजेपी प्लस को 39 फीसदी, एसपी प्लस को 33, बीएसपी को 16, कांग्रेस को 7 और अन्य को 4 फीसदी वोट का अनुमान है. यहां 27 नवंबर के हिसाब से नए आंकड़ों में कोई परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है.
पूर्वांचल में क्या है हाल?
सर्वे में पूर्वांचल की 130 विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्लस को 40 फीसदी, एसपी प्लस को 36 फीसदी, बीएसपी को 12 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. यहां 27 नवंबर के हिसाब से देखें तो बीजेपी और एसपी दोनों के वोट शेयर में एक-एक फीसदी का इजाफा दिख रहा है, वहीं बीएसपी के वोट शेयर में 2 फीसदी की कटौती दिख रही है.
सीएम की पहली पसंद कौन?
नए चुनावी सर्वे में भी सीएम योगी आदित्यनाथ नंबर 1 पर हैं. 43 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ, 30 फीसदी अखिलेश, 16 फीसदी मायावती और 4 फीसदी लोग प्रियंका गांधी को सीएम की पहली पसंद बता रहे हैं.
ADVERTISEMENT