उत्तर प्रदेश में गुरुवार, 10 फरवरी को प्रथम चरण का चुनाव शुरू हो गया है. अगर बात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की करें, तो यहां की भी सभी 6 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह कड़कड़ाती ठंड में भी लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग घरों से निकलकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा के चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलिज के मतदान केंद्र पर पहुंचकर यूपी तक की टीम ने कुछ मतदाताओं से बात की. लोगों का कहना है कि वह पहले मतदान कर रहे हैं, बाद में दूजा काम करेंगे.
एक नजर में देखिए मुजफ्फरनगर की सियासी तस्वीर
कुल मतदाता-20,24,281
पुरुष-10,84,821
महिला-9,39,329
बुढ़ाना विधानसभा
पुरुष मतदाता-202996
महिला मतदाता-172468
कुल-375471
चरथावल विधानसभा
पुरुष-177752
महिला-152408
कुल-330178
पुरकाजी विधानसभा
पुरुष-176961
महिला-151539
कुल-328528
मुजफ्फरगर सदर विधानसभा
पुरुष-191003
महिला-167259
कुल-358305
खतौली विधानसभा
पुरुष-169157
महिला-148036
कुल-317212
मीरापुर विधानसभा
पुरुष-166952
महिला-147619
कुल-314587
मुजफ्फरनगर में मतदान केंद्र की संख्या 862 और मतदेय स्थल की संख्या 2259 है. जिले में 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 158 सैक्टर मजिस्ट्रेट और 327 माइक्रोऑब्जर्वर भी तैनात हैं.
आपको बता दें कि जिले में 10 हजार से ज्यादा पुलिस और पैरामिलेट्री के जवान तैनात हैं.
UP चुनाव: पहले चरण में 58 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, जानें नोएडा से लेकर मेरठ तक का हाल
ADVERTISEMENT