उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) बुधवार को गाजीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
ADVERTISEMENT
केशव मौर्य ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) रामचरितमानस प्रकरण उठाकर समाज में नफरत पैदा करने और लोगों को बांटने का काम कर रही है.
9 फरवरी को होने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पूर्वांचल को संदेश देने वाली रैली पर तंज कसते केशव मौर्य ने कहा कि वह पूर्वांचल को क्या संदेश देंगे. वह गुंडे-माफियाओं को संदेश देंगे और हमारा संदेश है कि गुंडे-माफियाओं के लिए जेल के दरवाजे खुले हुए हैं.
मौर्य ने दावा किया कि सपा अपने कर्मों से 2024 लोकसभा चुनाव के बाद खुद ही ‘‘समाप्तवादी पार्टी’’ बन जाएगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता से हटने के बाद कोई चुनाव नहीं जीत सके हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी व्यवस्था की है कि आज लाभार्थी को मिलने वाले लाभ का एक-एक पैसा भ्रष्टाचार से प्रभावित हुए बिना गरीब के खाते में पहुंच रहा है. अखिलेश यादव की सरकार अपराधियों की सरकार थी. आज ‘डबल इंजन’ की सरकार में अपराधी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं.’’
केशव मौर्य ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम को काल्पनिक बताकर जो पाप किया है, उसी के चलते आज उनका नाम-निशान मिटता जा रहा है. आगे भी ऐसा ही होगा. आज विपक्षी पार्टी बिना किसी मुद्दे के साथ सत्ता पाने के लिए हाथ-पांव मार रही है.’’
मौर्य ने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए जो कार्य कर रही है, ऐसा सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार में कभी नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गरीबों के लिए योजना का हाल यह रहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी स्वीकार करते थे कि जब एक रुपया गरीब के लिए भेजा जाता था तो मात्र 15 पैसा मिलता था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को हटाने की मांग कर स्वामी मौर्य ने PM मोदी को लिखा पत्र
ADVERTISEMENT