आम आदमी पार्टी (आप) लखनऊ में 28 नवंबर को रैली कर विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने जा रही है. रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शिरकत करेंगे. इस रैली के साथ ही उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी करीब दो दर्जन से ज्यादा रैलियों का आगाज भी करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे के साथ अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में मुकाबला बहुकोणीय होने जा रहा है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी सत्ता बचाने की भरसक कोशिश में लगी है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अपनी खोई ताकत को पाने में लगी हैं. समाजवादी पार्टी (एसपी) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के साथ सत्ता वापसी में लगी है, लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी भी उत्तर प्रदेश में अपने राजनीतिक वजूद को बड़ा करने में जुट गई है.
इसी कड़ी में 28 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आम आदमी पार्टी पहली रैली के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी पूरे विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की 20 बड़ी रैलियां आयोजित करने की प्लानिंग में है.
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी तक से खास बातचीत में साफ कहा है कि पार्टी बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी के साथ गठबंधन करने नहीं जा रही.
‘आप’ के एसपी से लगे थे गठबंधन कयास
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर हुई संजय सिंह और अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद एसपी और ‘आप’ के बीच गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे थे. खबर है कि सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच बात नहीं बनी. एसपी, आम आदमी पार्टी को उन सीटों पर सहयोग देने को तैयार थी, जहां से खुद एसपी कभी नहीं जीती. ऐसे में एसपी से गठबंधन ‘आप’ के लिए फायदे का कम, नुकसान का ज्यादा साबित होता. वहीं, कुछ सीटें आरएलडी के इलाके की भी थीं, जो आम आदमी पार्टी चाह रही थी. यही वजह थी कि एसपी और ‘आप’ के बीच गठबंधन की बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी. अब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लगातार घेर रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बच्चों की स्कूल ड्रेस और बैग के लिए 1100 रुपये माता-पिता के खातों में जमा करने का फैसला लिया गया, तो इसको आम आदमी पार्टी ने घोटाला छिपाने की कवायद बताया.
यूपी प्रभारी संजय सिंह ने साफ कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री को 1100 रुपये का चेक भेजेंगे और शिक्षा मंत्री दो ड्रेस, एक स्वेटर, एक जोड़ी जूता, दो जोड़ी मोजे और स्कूल का बैग खरीद कर दिखाएं. उन्होंने कहा, “5 सालों तक सरकार ने बच्चों के ड्रेस और स्कूल बैग के नाम पर घोटाला किया और अब आखिर में 1100 रुपये देकर पाक साफ बन रही है. ड्रेस खरीदने के लिए कम से कम 3000 रुपये दिए जाने चाहिए.”
केजरीवाल बोले- “योगी जी, दिल्ली के लोग फ्री अयोध्या तीर्थ यात्रा करेंगे, आपत्ति क्यों?”
ADVERTISEMENT