चौधरी चरण सिंह का जिक्र कर जयंत बोले- ‘आज रात CM योगी और PM मोदी को नींद नहीं आएगी’

भाषा

• 12:52 PM • 23 Dec 2021

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को सम्मान न देने का आरोप लगाते…

UPTAK
follow google news

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को सम्मान न देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पार्टी ने सत्ता हासिल करने के लिए किसानों से तरह-तरह के झूठे वादे किए.

यह भी पढ़ें...

जयंत ने चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती पर अलीगढ़ के इगलास में आयोजित समाजवादी पार्टी (एसपी) और आरएलडी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह की विराट विरासत को संभालने और देश के किसानों को सम्मान दिलाने के लिए आज एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे आज रात लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद नहीं आएगी.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘इन लोगों ने चौधरी साहब को सम्मान नहीं दिया. इन लोगों ने सत्ता हासिल करने के लिए किसानों से तरह-तरह के झूठे वादे किए. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अमित शाह आए थे और उन्होंने घोषणा की थी कि हम किसानों के हित के लिए एक नया कोष स्थापित करेंगे और चौधरी चरण सिंह सम्मान योजना बनाएंगे. अमित शाह जी दूरबीन लगाकर देखिए, चौधरी चरण सिंह के नाम पर आपने एक भी योजना बनाई हो तो बताइए.”

इस रैली में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी शामिल होना था, लेकिन परिवार के कुछ सदस्यों के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण एहतियातन सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाने के फैसले की वजह से वह इसमें शिरकत नहीं कर सके.

जयंत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”मोदी जी ने कहा था कि वर्ष 2022 तक हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे अब 2022 आने में सिर्फ आठ दिन बचे हैं. क्या किसी किसान की आय दोगुनी हुई है. योगी जी विज्ञापनों में कह रहे हैं कि किसान खुशहाल हो गए हैं और उनकी आय दोगुनी हो गई है. आज देश की प्रति व्यक्ति औसत आय 86659 रुपये है और उत्तर प्रदेश की मात्र 41023 रुपये है. यह आधी से भी कम है.’’

आरएलडी अध्यक्ष ने कहा,

‘‘उत्तर प्रदेश की पिछली एसपी सरकार के शासनकाल में प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद की प्रगति दर औसतन 6.9 प्रतिशत थी जो योगी जी के राज में 1.9 प्रतिशत रह गई है. योगी बाबा के राज में उत्तर प्रदेश की वित्तीय हालत बहुत खराब हो चुकी है. साधारण किसान परिवार आज गुजारा नहीं कर सकता. हमारे नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. वर्ष 2012 में 13 प्रतिशत युवा बेरोजगार थे लेकिन 2019 में वही आंकड़ा बढ़कर 67 प्रतिशत हो गया.’’

जयंत चौधरी

उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा, ‘‘योगी जी कहते हैं कि हमने कानून व्यवस्था सुधार दी है लेकिन हालात यह है कि हमारे यहां हर दो घंटे में एक महिला से बलात्कार हो रहा है हर 90 मिनट में एक बच्ची से बलात्कार या अश्लील हरकतें हो रही हैं. योगी पर दंगा भड़काने का आरोप था और मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे वापस ले लिए. ऐसे मुख्यमंत्री आपको गुंडों से क्या छुटकारा दिलाएंगे?”

जयंत ने कहा, ”नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में एसपी और आरएलडी की सरकार बनने पर हम किसानों को शहीद का दर्जा देंगे और उनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता भी देंगे.”

उन्होंने सरकार बनने पर किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दिए जाने वाले 6000 रुपये की ही तरह हर किसान को राज्य सरकार की तरफ से 12000 रुपये देने का भी वादा किया.

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुपस्थिति में रैली को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और वरिष्ठ नेता सलीम शेरवानी ने संबोधित किया. पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा, ”बीजेपी सरकार लगातार किसानों को धोखा दे रही है. नौजवानों के साथ छलावा किया है. महंगाई बढ़ाकर गरीबों की कमर तोड़ दी है.’’

अलीगढ़: SP-RLD की रैली में भीड़ बेकाबू, मंच की रेलिंग टूटी

    follow whatsapp