उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 15 फरवरी को फतेहपुर में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने कहा, “जिस तरह से पूरे मैदान में जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का यहां से खाता खुलने वाला नहीं है.”
ADVERTISEMENT
एसपी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा,
“बीजेपी के लोग देखेंगे कि फतेहपुर में बीजेपी 0 हो गई. मुझे दुख है कि आपके बीच में समाजवादी विजय रथ नहीं चला पाया. फतेहपुर की जनता ने समाजवादियों को विजयी करने का फैसला ले लिया है.”
अखिलेश यादव
सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “पहले और दूसरे चरण का मतदान देखकर गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई है.”
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी की साजिश है कि आरक्षण खत्म कर दो और सब चीजें प्राइवेट कर दो. हवाई अड्डे बेच रही है सरकार, हवाई जहाज भी भेज दिए, जो ट्रेनें चल रही हैं, सरकार उन्हें भी बेचने की तैयारी में है. पानी के जहाज बेचे जा रहे, बंदरगाह बेचे जा रहे. जब सब बिक जाएगा तो नौकरी-रोजगार कैसे मिलेगा?”
अखिलेश यादव ने कहा, “पहले तो हमें सूचना थी कि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप नहीं चला पाते हैं अब सूचना मिल रही है कि वह स्मार्टफोन भी नहीं चला पाते हैं. जो खुद नहीं चला पाते वह कैसे लैपटॉप और स्मार्टफोन देंगे? समाजवादियों ने जो लैपटॉप दिए वो आज भी चल रहे हैं.”
एसपी अध्यक्ष अखिलेश ने कहा, “बीजेपी के लोग वादा कर रहे थे कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. यहां पर किसान भाई भी होंगे. बताओ किसान भाइयो 5 साल में कितने किसानों की आय दोगुनी हो हुई?”
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा,
-
“बताओ नोटबंदी से कहीं भ्रष्टाचार बंद हुआ? महंगाई डबल हो गई, पेट्रोल 100 के पार.”
-
“हम फतेहपुर के मिर्च कारोबार को बढ़ावा देने के लिए मदद करेंगे.”
-
“समाजवादियों ने तय किया है कि 69000 भर्ती में जिनके साथ खिलवाड़ हुआ है उनकी मदद करेंगे. शिक्षामित्र, बीएड, बीपीएड, टीईटी अभ्यर्थियों की भी मदद करेंगे.”
-
“कोरोना के समय में अगर सरकार सही वक्त पर दवाई दिला देती, इलाज करा देती तो जानें बच जातीं. बीजेपी सरकार दोषी है, जिसने हमारे गरीबों को अनाथ छोड़ दिया.”
-
“बीजेपी सरकार ने जो मेडिकल कॉलेज यहां बनाया उसमें ना डॉक्टर है ना दवाई है.”
अखिलेश का सरसों तेल-घी वाले राशन का वादा, क्यों कहा कांग्रेस, BSP के चक्कर में मत पड़ना?
ADVERTISEMENT