उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार, 19 फरवरी को पीलीभीत में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस मौके पर अखिलेश ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि जब तीसरे और चौथे चरण का मतदान होगा, तब एसपी गठबंधन की एक और सेंचुरी लग चुकी होगी. मतलब जनता एसपी गठबंधन को बहुमत दे चुकी है.”
ADVERTISEMENT
एसपी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा,
“ये लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. यह सरकार ऐसी है, जिसमें किसी की परवाह नहीं है. हमने और आपने जलियांवाला बाग की कहानी कितनी बार सुनी होगी. आजाद भारत में अगर दोबारा ऐसी घटना हुई तो लखीमपुर में हुई, जहां किसानों को जीप से कुचल दिया गया.”
अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, “ना सिर्फ लखीमपुर में किसानों की जान गई बल्कि दिल्ली में भी किसानों को दबाने के लिए बोल्डर लगाए गए. उनके ठिकानों पर छापे मारे गए और वे जब जगह-जगह निकलते थे, तो बैरिकेडिंग की गई. मगर सरकार को पीछे हटना पड़ा, हमारे किसान भाई झुके नहीं.”
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “काका गए हैं, तो बाबा भी चले जाएंगे. काका मतलब- काले कानून. पैदल तो पहले ही कर दिए गए थे, अब चुनाव लड़ने अपने घर गए हैं. यूपी की जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी. यूपी का किसान बीजेपी को साफ करेगा.”
एसपी चीफ ने कहा, “बीजेपी के लोग कहते थे कि गरीब और चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में बैठाएंगे, याद है कि नहीं याद है? लेकिन जब से डीजल-पेट्रोल महंगा किया है, हमारे किसानों की कोई गाड़ी नहीं चल सकती, हमारे नौजवानों की मोटरसाइकिल नहीं चल पा रही है.”
अखिलेश यादव ने कहा, “हमारे किसानों को खेतों की रात भर रखवाली करनी पड़ रही है. हमारे बाबा मुख्यमंत्री का पसंदीदा जानवर लोगों की टक्कर मारकर जान ले रहा है, इसीलिए एसपी ने तय किया है कि सरकार बनने पर अगर सांड की टक्कर से किसी की जान जाएगी, तो उसके परिवार को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.”
इसके अलावा अखिलेश ने कहा,
-
“जब पीलीभीत वाले वोट डाल देंगे, तो बीजेपी के बूथों पर भूत नजर आएंगे.”
-
“बाबा मुख्यमंत्री तो बिजली कारखानों के नाम भी नहीं ले पाते हैं. जो बिजली कारखानों और बिजली यूनिट का नाम नहीं ले पाते हैं, वो बिजली क्या देंगे.”
-
ये जो गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं, ये जानते नहीं हैं कि इस बार किसान और नौजवान इनकी भाप निकाल देगा.
-
“पीलीभीत के लोगों से अपील है, सभी सीटें जिताकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं.”
UP चुनाव: ओवैसी बोले- ‘अखिलेश का वोटर नरेंद्र मोदी का चेला बन गोद में बैठकर चाय पी रहा है’
ADVERTISEMENT