उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी वार पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार, 22 जनवरी को लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ का गाना ‘यूपी में का बा’ शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है.
ADVERTISEMENT
इस ट्वीट में अखिलेश ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है,
“जनता कहे इंकलाब बा यूपी में बदलाव बा…ठाठा बाबा का अबके बंटाधार बा…डबल इंजन के फुस्स सरकार बा आपस मा सर फुटव्वल जूतम पैजार बा…अबके झूठ के फूलवा का बगीचा उजाड़ बा… बाईस में बाइसिकल का चौचक भौकाल बा…”
अखिलेश यादव
बता दें कि एसपी चीफ अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान उन्होंने कहा, “चुनाव के मद्देनजर जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं. 300 यूनिट फ्री बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी है. हमारी सरकार बनती है तो हम IT सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे.”
इस दौरान बरेली से पूर्व कांग्रेस सांसद प्रवीण सिंह, कांग्रेस नेता और पूर्व बरेली मेयर सुप्रिया ऐरन ने समाजवादी पार्टी जॉइन की.
‘बाबा के दरबार बा, खतम रोजगार बा’, रवि किशन के जवाब में नेहा का ‘यूपी में का बा’ गीत वायरल
ADVERTISEMENT