UP चुनाव: अमित शाह बोले- ‘SP आई तो फिर से गुंडे-माफिया आएंगे, गरीबों के घर छीनेंगे’

यूपी तक

• 10:19 AM • 21 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सोमवार, 21 फरवरी को…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सोमवार, 21 फरवरी को पीलीभीत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा, “बीजेपी सरकार में जो विकास के काम हुए हैं, गरीब कल्याण के जो काम हुए हैं, लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने के जो काम हुए हैं, उसके कारण उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लहर है. यूपी में सातवां चरण आते-आते ये लहर सुनामी में बदल जाने वाली है.”

यह भी पढ़ें...

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा,

“मोदी जी और योगी जी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं. 1.67 करोड़ माताओं को फ्री गैस सिलेंडर देने का काम किया. 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है.”

अमित शाह

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “गरीब कल्याण का जो यज्ञ मोदी जी ने चालू रखा है, उसको ये एसपी वाले चालू रखेंगे क्या? ये केवल बीजेपी कर सकती है. एसपी आई तो फिर से गुंडे, बाहुबली, माफिया आएंगे, गरीबों के घर छीनेंगे. पांच साल में योगी जी ने यूपी से चुन-चुन कर माफियाओं का सफाया करने का काम किया है.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एक बार बीजेपी की सरकार बना दो, अगले पांच साल तक किसानों को मुफ्त बिजली देने का काम बीजेपी सरकार करेगी. 12वीं कक्षा पास करने वाली हर बेटी को मुफ्त स्कूटी देने का काम बीजेपी सरकार करेगी. युवाओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन देने का काम बीजेपी सरकार करेगी.”

अमित शाह ने कहा, “आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में हैं. अखिलेश की सरकार बनी तो ये जेल में नहीं रहेंगे.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “ये चुनाव यूपी को आगे ले जाने का चुनाव है. यूपी के युवाओं के किसानों को खुशहाल करने का चुनाव है. यूपी के युवाओं को रोजगार के अवसर देने का चुनाव है. यूपी में सड़कों का और सिंचाई परियोजनाओं का जाल बिछाने का चुनाव है. इसके लिए योगी जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है.”

UP चुनाव: शाह बोले- ‘अखिलेश का मंत्र है- संपत्ति इकट्ठी करो और विदेश में छुट्टियां मनाओ’

    follow whatsapp