उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर हमले तेज होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को लखनऊ में डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा,
“जो कहते हैं नई सपा है, मैं कहूंगा वही सपा है, जिससे सब खफा हैं. जनता खफा है और 10 मार्च (वोटों की गिनती का दिन) को अखिलेश जी कहेंगे EVM बेवफा है. अखिलेश जी प्रेस कॉन्फ्रेंस तो रोज करते हैं, लेकिन सपा गठबंधन की पहली सूची के बाद दूसरी सूची नहीं आ पाई क्योंकि पहली सूची में या जेल वाले थे, या बेल वाले थे.”
अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “सपा गठबंधन आज नजर नहीं आता है, क्योंकि सपा गठबंधन की सूची में वो नाम हैं, जिनके हर पुलिस थाने में नाम दर्ज हैं. जनता भूली नहीं है, इसलिए छिप-छिप कर नाम और टिकट दिए जा रहे हैं.”
वहीं, शनिवार को लखनऊ में अनुराग ठाकुर ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आईटी सेक्टर में रोजगार देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि यादव के ‘आईटी’ का मतलब ‘इनकम फ्रॉम टेरर’ (आतंक से कमाई) है और मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और नाहिद हसन जैसे माफिया इनके ब्रांड एंबेसेडर थे.
ठाकुर ने कहा, “इनका आतंक ही था कि एसपी शासनकाल में असली आईटी यानी ‘इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ (सूचना प्रौद्योगिकी) सेक्टर की कंपनियां उत्तर प्रदेश नहीं आती थीं.”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP चुनाव: अखिलेश बोले- ‘SP की सरकार बनी तो आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार’
ADVERTISEMENT