UP चुनाव: मायावती ने बताया लोग BJP, SP और कांग्रेस को छोड़कर BSP को क्यों वोट दें, जानें

यूपी तक

• 11:17 AM • 01 Mar 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार, 1 मार्च को मिर्जापुर में एक चुनावी जनसभा को…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार, 1 मार्च को मिर्जापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

अपने संबोधन में मायावती ने बताया कि इस चुनाव में लोगों को अपना वोट बीजेपी, एसपी और कांग्रेस को न देकर बीएसपी को देना क्यों जरूरी है? उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से केंद्र और देश के दूसरे राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन कांग्रेस की ‘गलत नीतियों’ के चलते वे आज केंद्र के साथ-साथ यूपी की सत्ता से भी बाहर हो चुकी है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी जबरदस्त जातिवादी होने के कारण शुरू ही से यहां हर मामले में खासकर दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी रही है.”

मायावती ने कहा, “बीजेपी की पिछड़ा और दलित समाज के संतों, गुरुओं और महापुरुषों आदि के प्रति हीं भावना साफ झलकती है, इसलिए इस चुनाव में खासकर इन वर्गों के लोगों को एसपी के साथ-साथ बीजेपी को भी सत्ता में आने से जरूर रोकना है.”

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा, “मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ तो बीजेपी सरकार में अधिकांश यहां सौतेला और पक्षपात वाला रवैया ही अपनाया गया है. विशेषकर मुस्लिम समाज तो इस सरकार में हर मामले में सबसे ज्यादा दुखी रहा है. वे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.”

बीएसपी चीफ ने कहा, “इस बार बीजेपी की सरकार में अपर कास्ट में विशेषकर प्रबुद्ध वर्ग में भी ब्राह्मण समाज हर मामले में अपने आप को काफी ज्यादा उपेक्षित महसूस करता रहा है.”

मायावती ने कहा, “हमारी पार्टी ये चुनाव…पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है. बीएसपी यहां साल 2007 की तरह ही अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए लड़ रही है, ताकी आपको वर्तमान में बीजेपी के चल रहे जातिवादी, अहंकारी और तानाशाही वाली शासन से मुक्ति मिल सके.”

यूपी चुनाव: मायावती बोलीं- ‘ओपिनियन पोल के बहकावे में न आएं, फिर 2007 की तरह सरकार बनेगी’

    follow whatsapp