उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती का विरोधी दलों पर हमला लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीएसपी चीफ मायावती ने रविवार को किसानों और बेरोजगारों की आत्महत्या का मामला उठाते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
बीएसपी चीफ ने ट्वीट कर कहा,
“कर्ज में डूबे घुटन का जीवन जीने को मजबूर किसानों द्वारा आत्महत्या की खबरें विचलित करती हैं, किंतु अब बेरोजगार युवाओं द्वारा भी आत्महत्या करने की विवशता ने राष्ट्रीय चिंता, बेचैनी और आक्रोश को और बढ़ा दिया है. फिर भी विकास और इंडिया शाइनिंग आदि जैसा बीजेपी का दावा कितना उचित?”
मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायवती ने आगे कहा, “साथ ही, बीजेपी द्वारा संसद में भी बेरोजगारी की ज्वलंत राष्ट्रीय समस्या से इनकार करना इनकी यह गलत और अहंकारी सोच नहीं है तो और क्या है? कौन युवा बेरोजगारी का ताना और अपमान सहना चाहता है? बीजेपी के लोग अपनी संकीर्ण सोच और मानसिकता को त्यागें, तभी देश का कुछ भला संभव.”
आपको बता दें कि शनिवार को औरैया जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर मायावती ने कहा था, “बेरोजगार नौजवानों को यह बताना चाहती हूं कि जब चार बार मेरे नेतृत्व में सरकार बनी तो आप लोगों को बड़े पैमाने पर रोजी-रोटी के साधन मिले, लेकिन उसके बाद से आपकी उपेक्षा की गई. जब बीएसपी की सरकार बन जाएगी तो बेरोजगार युवाओं को रोजी-रोटी के साधन जरूर दिए जाएंगे, यह भी मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं.”
मायावती ने ‘मुस्लिम-ब्राह्मण’ का जिक्र कर योगी सरकार पर बोला हमला, अखिलेश को भी घेरा
ADVERTISEMENT