उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. बता दें कि बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने भगवा दल का दामन थामा.
ADVERTISEMENT
अपर्णा यादव के बीजेपी जॉइन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एएएनआई से कहा, “हमें उम्मीद है कि अपर्णा यादव अपने काम से बीजेपी को मजबूत करेंगी.”
वहीं, एसपी चीफ अखिलेश यादव ने भी बुधवार को अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं बधाई दूंगा और शुभकामनाएं. हमें इस बात की खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां पहुंचकर…संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम होगा.”
वहीं, अपर्णा यादव ने बीजेपी जॉइन करने के बाद कहा,
“मेरे हृदय में राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है. मैं बीजेपी की कार्यशैली से हमेशा से प्रभावित रही हूं, चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो चाहे महिला सशक्तिकरण की बात हो या युवाओं के लिए रोजगार. आप सबके सहयोग से जो भी अपनी क्षमता से कर सकूंगी करूंगी.”
अपर्णा यादव
आपको बता दें कि अपर्णा यादव प्रतीक यादव की पत्नी हैं. प्रतीक, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि, उस चुनाव में उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था.
अखिलेश यादव भी लड़ सकते हैं यूपी विधानसभा चुनाव, CM योगी के लिए पहले ही हो चुका है ऐलान
ADVERTISEMENT