एक्सक्लूसिव: CM योगी आदित्यनाथ ने बताया, UP चुनाव के दो चरणों में कितनी सीटें जीत रही BJP

यूपी तक

• 06:25 AM • 17 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार, 17 फरवरी को एक इंटरव्यू सामने आया…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार, 17 फरवरी को एक इंटरव्यू सामने आया है. झांसी में ‘आज तक’ की सीनियर एक्जिक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप को दिए इस इंटरव्यू में सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था का जिक्र कर अपनी सरकार की पीठ थप-थपाई और समाजवादी पार्टी (एसपी) पर जमकर तीखा प्रहार किया. सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा, “वही हवा है, वही सपा है, कुछ भी बदला नहीं है.”

यह भी पढ़ें...

‘अखिलेश यादव बार-बार कह रहे हैं कि पहले राउंड के बाद सन्न रह गई है बीजेपी, फिर सुन्न हो गई है और तीसरा फेज आते-आते शून्य हो जाएगी, जो ध्रुवीकरण आप चाह रहे थे वो नहीं हो रहा है ‘ इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा,

“यह चुनाव जनता लड़ रही है. समाजवादी पार्टी के चेहरे की उड़ी हुई हवा और उनके हर मंच पर हो रही मारपीट इस बात का प्रमाण है. उनको तो अपनी लाज बचानी मुश्किल हो रही है अपने घर पर. वही हवा है, वही सपा है, कुछ भी बदला नहीं है. वही गुंडागर्दी, वही अराजकता, वही माफिया, वही दंगाई। …तो कैसे जनता विश्वास करेगी उनको?”

योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके या बीजेपी के किसी नेता की जनसभा में 30 से लेकर 50 प्रतिशत तक महिलाओं की मौजूदगी मिलेगी, लेकिन एसपी की सभाओं में महिलाओं की उपस्थिति नहीं दिखती है. सीएम ने कहा, “आधी आबादी भय के कारण उनके कार्यक्रमों में नहीं जाती है.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा करते हुआ है, “बीजेपी पहले फेज में 58 में से 45-50 सीटें पाएगी. मुझ से आज नोट कर के ले लें. सेकिंड फेज में 55 सीटों में से बीजेपी 35-40 सीटें प्राप्त कर रही है. मैं फिर कह रहा हूं, 80 बनाम 20 का चुनाव हो चुका है.”

‘चुनाव के बीच गजवा-ए-हिंद लाकर हिंदुओं के बीच आप क्या भय और डर बैठना चाह रहे हैं?’ इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा,

“हमें कोई भय नहीं है…जो लोग तालिबान लाने का सपना देख रहे हैं, जो दंगाराज लाने का सपना देख रहे हैं और जो लोग आधी आबादी को उसके अधिकारों से वंचित करना चाहते हैं, तो उनको तो यही बोलना पड़ेगा कि गजवा-ए-हिंद का उनका सपना ये कयामत के दिन तक पूरा नहीं होने वाला है. भारत संविधान से चल रहा है और इस से ही चलेगा. इसे शरीयत से चलाने की किसी भी परिकल्पना को भारत की जनता स्वीकार नहीं करेगी.”

योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा, “सभी को मालूम है कि प्रदेश के अंदर आज के दिन कोई दंगा करेगा तो एक बार जरूर सोचेगा कि इसके दुष्परिणाम उसे किस रूप में भुगतने पड़ेंगे. हर चौराहे पर तस्वीर लग जाएगी, वसूली की नोटिस निकल जाएगी.”

हिजाब विवाद पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “कोई बालिका अपनी इच्छा से हिजाब नहीं पहनती है, थोड़ा पूछो तो उन बेटियों से…व्यक्तिगत पहनावा, व्यक्ति के घर तक, बाजार तक और उसके व्यक्तिगत कार्यों तक सीमित हो सकता है. मैं अपने पहनावे को अपने कार्यालय पर थोपता नहीं हूं. क्या कोई पुलिसकर्मी बोलेगा कि मैं इस जाति का हूं, इस मजहब को मानने वाला हूं, मैं क्यों पहनूंगा यूनिफॉर्म? तो चल गई फोर्स फिर तो.”

सीएम योगी ने कहा, “शिवपाल बेचारे की तो दुर्गति कर दी. कहां प्रदेश का नेता था, नेता जी के सारे कारोबार को संभालता था…आज बेचारे को एक सीट तक सीमित कर के रख दिया है. बीजेपी का प्रत्याशी विनय शाक्य जीत रहा है, शिवपाल बेचारा मारा-मारा फिर रहा है.”

‘अखिलेश आपको बाबा, चिलमजीवी जैसे शब्द कहते हैं’ इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं बाबा हूं, लोग मुझे बाबा ही बोलेंगे. अखिलेश जी जब मुख्यमंत्री थे उन्होंने संतों पर लाठी चार्ज करवाया था काशी में. उनके पिता जी ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी.”

‘एक विवाद उठा आपके राजपूत होने पर गर्व करने को’ इस पर सीएम योगी ने कहा, “क्या बुराई है इसमें, क्या किसी जाति में जन्म लेना बुराई है क्या? मैं क्षत्रिय कुल में पैदा हुआ हूं, इसमें कौन बुरी बात है? मैं जातिवाद नहीं बढ़ा रहा हूं. मैं तो हमेशा अपने आप को योगी आदित्यनाथ लिखा हूं, अपनी जाति का टाइटल भी नहीं लिखता.”

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव के बीजेपी जॉइन करने को लेकर सीएम योगी ने कहा, “अपर्णा यादव के सामने अखिलेश यादव बहस कर लें, आमने-सामने बहस हो जाए, पता चल जाएगा कौन व्यक्ति कितना योग्य है.”

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा,

  • “हर गरीब, हर किसान और नौजवान बीजेपी के पक्ष में है.”

  • “करहल में एसपी सिंह बघेल जीतेंगे.”

  • “बीजेपी को 80 फीसदी से कम सीटें नहीं मिलने वाली हैं.”

  • “राहुल गांधी भारतीय राजनीति के नमूने हैं.”

CM योगी का अखिलेश पर तंज, ‘आज कह रहे घी देंगे, जब मौका मिला था तब गरीबों का हजम कर गए थे’

    follow whatsapp