यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. चुनावी घमासान में नेताओं के अलग-अलग बयानों के लगातार चर्चे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने चुनावी कैंपेन में विरोधी दलों खासकर अखिलेश और जयंत की जोड़ी पर अलग-अलग तरह से निशाने साध रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने लेटेस्ट चुनावी हमले में ‘हींग’ का इस्तेमाल किया है. घर-घर में पाया जाने वाला यह खास मसाला यूपी में कैसे योगी आदित्यनाथ का चुनावी हथियार बना, आइए तफ्सील से बताते हैं.
ADVERTISEMENT
असल में योगी आदित्यनाथ हाथरस में चुनावी प्रचार को पहुंचे थे. हाथरस में हींग को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट’ के रूप में चुना गया है. सीएम योगी ने हाथरस के बागला कॉलेज की चुनावी सभा में यहां की हींग और देश-विदेश तक फैले इसके जायके का खूब जिक्र किया. इसी दौरान उन्होंने हींग से जोड़कर चुनावी चुटकी भी ले ली.
सीएम योगी ने कहा कि हींग की महक लोगों को ठंड से तो बचाती तो ही है, फालतू की गर्मी को भी निकाल देती है. इस चुनावी सभा में सीएम योगी ने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लिया. हाथरस के कवि काका हाथरसी की कविता की पंक्ति जिसमें नाम तथा रूप के भेद पर बात कही गई है, से भी विरोधियों पर नुकीला व्यंग किया. किसी का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने मंच से दो लड़कों की जोड़ी पर तंज कसा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘2017 में जनता ने दो लड़कों की जोड़ी फेल की थी. 2022 में भी जनता इन्हें जवाब देगी.’ उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि तब इनमें से एक लड़का दिल्ली में बैठा था और दूसरा लखनऊ में बैठकर दंगा करा रहा था.
चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की और सुरक्षा के माहौल के कारण देश दुनिया के निवेशकों के उत्तर प्रदेश में आकर्षित होने की बात बताई. मुख्यमंत्री ने समाजवाद के नाम पर भी व्यंग्य बाण चलाये. उन्होंने समाजवाद के अनेक ब्रांड बताएं जिनमें परिवारवाद, माफियावाद, अराजकतावाद, तमंचावाद, दंगावाद का जिक्र किया.
मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में कोरेना प्रबंधन के लिए अपनी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए हाथरस के राजा महेंद्र प्रताप को भी याद किया. उन्होंने बताया कि 1915 में भारत की पहली अंतरिम सरकार बनाने वाले राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय बन रहा है.
वे 20 फीसदी लोग कौन हैं जो ‘खिलाफ’ हैं? खुद CM योगी आदित्यनाथ से ही जानिए
ADVERTISEMENT