EVM स्ट्रॉन्ग रूम में हथौड़ी-पिलास ले जाने की कोशिश? अखिलेश बोले- निगरानी बढ़ाएं कार्यकर्ता

यूपी तक

• 06:30 AM • 01 Mar 2022

लखनऊ में विधानसभा चुनाव के बाद रमाबाई मैदान के स्ट्रॉन्ग रूम में रखी EVM को लेकर विपक्ष की ओर से लगाए गंभीर आरोप का मुद्दा…

UPTAK
follow google news

लखनऊ में विधानसभा चुनाव के बाद रमाबाई मैदान के स्ट्रॉन्ग रूम में रखी EVM को लेकर विपक्ष की ओर से लगाए गंभीर आरोप का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

एसपी अध्यक्ष ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,

“लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है. एसपी-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी बढ़ा दें. जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं!”

अखिलेश यादव

क्या है मामला?

आरोप है कि 28 फरवरी को एक अपर सिटी मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी रमाबाई मैदान के अंदर जा रही थी, बाहर खड़े समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को अंदर जाने से रोका, जिसके बाद कथित तौर पर गाड़ी से ‘लॉक तोड़ने का सामान’ मिला.

इसके बाद एसपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पुलिस पहुंच गई. एसपी कार्यकर्ताओं का कहना है, “आखिर इन वस्तुओं को क्यों अंदर ले जाया जा रहा था?”

इस मामले में लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट के एसपी प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने कहा,

“हम लोग अपने कैंप में बैठे हुए थे, तभी खबर आई कि एक गाड़ी में 3-4 लोग सवार होकर अंदर गए हैं. गेट नंबर 2 से गाड़ी गई थी, जब हम लोगों ने चिल्लाया तो वह गाड़ी बाहर निकल गई. उस गाड़ी में लखनऊ सेंट्रल के आरओ के साथ 2 अन्य लोग बैठे थे, जो भाग गए. उस गाड़ी के अंदर छैनी, हथौड़ा, आरी, ताले, सील, पेचकस…तमाम वो समान रखे गए थे, जिससे ताले टूट सकते हैं.”

रविदास मेहरोत्रा

इसके अलावा इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, “सरकार द्वारा जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है वह अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. लखनऊ के रमाबाई मैदान के स्ट्रॉन्ग रूम से EVM मशीन के साथ छेड़खानी की जा रही है. बीएसपी इस मामले का पुरजोर विरोध करती है. चुनाव आयोग इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करे.”

UP चुनाव: लखीमपुर के पोलिंग बूथ पर ‘अराजक तत्व’ ने EVM में डाला फेवीक्विक, मतदान रहा बाधित

    follow whatsapp