उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ‘देश के सबसे लंबे’ शख्स धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार, 22 जनवरी को समाजवादी पार्टी (एसपी) का दामन थमा लिया. एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद इस मौके पर धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ दिखे.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी ने एक बयान में कहा,
“समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज (शनिवार) प्रतापगढ़ के श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल करते हुए उम्मीद जताई कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी. श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह (46वर्ष) भारत के सबसे लंबे कद 8 फीट 2 इंच के हैं.”
एसपी
कौन हैं धर्मेंद्र प्रताप सिंह?
यूपी के प्रतापगढ़ जिले के सदर तहसील के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह दो बहन और दो भाई हैं. धर्मेंद्र ने हिंदी से एमए तक पढ़ाई की है. धर्मेंद्र रोजगार की तलाश में हैं. ज्यादा लंबाई होने की वजह से धर्मेंद्र को झुकने में दिक्कत होती है और इसी वजह से उन्हें नौकरी भी नहीं मिल पा रही है.
‘सीएम योगी से भी मदद मांग चुके हैं धर्मेंद्र’
धर्मेंद्र के करीबियों ने बताया है कि उन्हें कमर के नीचे कूल्हे में दर्द और ज्यादा लंबाई होने के कारण काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को ऑपरेशन की सलाह दी थी. वहीं, बताया जाता है कि ऑपरेशन का ज्यादा खर्चा होने के चलते उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद के लिए मुलाकात भी की थी.
UP चुनाव 2022: शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से एसपी-पीएसपी के साझा उम्मीदवार घोषित
ADVERTISEMENT