छुट्टा पशु बिगाड़ रहे हैं BJP का खेल? अखिलेश, कांग्रेस के बाद PM को भी करना पड़ा ये वादा

यूपी तक

• 05:39 AM • 21 Feb 2022

क्या यूपी में छुट्टा पशुओं की समस्या बीजेपी का खेल बिगाड़ रही है? इस बात को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब रविवार को चल…

UPTAK
follow google news

क्या यूपी में छुट्टा पशुओं की समस्या बीजेपी का खेल बिगाड़ रही है? इस बात को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब रविवार को चल रही तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान ही पीएम मोदी ने उन्नाव की अपनी रैली में आवारा पशुओं की समस्या का जिक्र कर कुछ वादे किए. अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी आवारा पशुओं के मुद्दे पर योगी सरकार को घेर रहे हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में इस समस्या को अड्रेस करते हुए कई वादे भी कर रखे हैं.

यह भी पढ़ें...

अब जब पीएम मोदी ने आवारा पशुओं की समस्या पर लोगों को राहत देने के वादे किए हैं, तो इस बात की चर्चाएं तेजं हैं कि क्या अन्ना जानवर चुनावी खेल को प्रभावित कर रहे हैं?

आइए आपको सबसे पहले बताते हैं कि पीएम मोदी ने इसे लेकर क्या वादा किया है. रविवार को उन्नाव की रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘सिंचाई की सुविधा के लिए, बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए जो प्रयास योगीजी की सरकार ने किया है, उसकी प्रशंसा भी पूरा यूपी कर रहा है.’

पीएम ने आगे कहा,

“‘आप लोगों को छुट्टा जानवरों से जो परेशानी होती है, उसे दूर करने के लिए 10 मार्च के बाद नई व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी. जो पशु दूध नहीं देता है, उसके गोबर से भी आय हो, ऐसी व्यवस्था मैं खड़ी कर दूंगा. एक दिन ऐसा आएगा कि लोगों को लगेगा कि छुट्टा पशु को घर में बांध लो, इससे भी कमाई होने वाली है.”

नरेंद्र मोदी

आपको बता दें कि यूपी में आवारा पशुओं के आतंक से किसान काफी त्रस्त हैं. किसानों को अपने खेतों में बाड़े लगाने पड़ रहे हैं. इसके अलावा रात-रात भर जागकर निगरानी भी करनी पड़ रही है. ये सब करने के बावजूद छुट्टा पशुओं से खेती को बचाना काफी मुश्किल साबित् हो रहा है.

एसपी, कांग्रेस ने बनाया है चुनावी मुद्दा

छुट्टा जानवरों के मामले को एसपी और कांग्रेस ने काफी प्रभावी तरीके से उठा रखा है. अखिलेश और प्रियंका गांधी तकरीबन सभी रैलियों में इसका जिक्र करते हैं. अखिलेश ने घोषणा की है कि उनकी सरकार बनी तो सांडों की वजह से जान गंवाने वाले को 5 लाख रुपये की सहायता मिलेगी. यूपी में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं, जहां आवारा पशुओं की चपेट में आकर लोगों की जान गई है.

इसी तरह प्रियंका गांधी ने यूपी के वोटर्स से छत्तीसगढ़ के मॉडल पर आवारा पशुओं के समस्या के समाधान का वादा किया है. इसके तहत किसानों से गोबर खरीदने का वादा किया गया है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गोधन न्याय योजना के रूप में ऐसा करने का दावा कर रही है. इसके अलावा कांग्रेस ने यूपी चुनाव के अपने मेनिफेस्टो में आवारा पशुओं की वजह से हुए खेती के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे का भी वादा किया है.

ग्रामीण इलाकों में इस समस्या की विकरालता और विपक्ष के हमलों ने कहीं न कहीं बीजेपी पर भी इसके लिए रणनीति बनाने का दबाव बनाया है. शायद यही वजह है कि पीएम मोदी ने भी इस समस्या को स्वीकार करते हुए वादा किया है कि अगर 10 मार्च को बीजेपी को जीत मिली तो इसका समाधान होगा.

PM मोदी ने साइकिल को आतंकवाद से जोड़ा, अब अखिलेश यादव की तरफ से आया ये जवाब

    follow whatsapp