UP चुनाव रिजल्ट: PM मोदी ने बताया कैसे जीती BJP, 2024 के लिए दिए ये संकेत

यूपी तक

• 03:22 PM • 10 Mar 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी+ को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली स्थित पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी+ को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली स्थित पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने परिवारवाद, नारी शक्ति, जातिवाद जैसे मुद्दों का जिक्र कर कहा, “…इस बार भी पॉलिटिकल ज्ञानी कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं.”

यह भी पढ़ें...

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा,

“आज उत्साह का दिन है, उत्सव का दिन है. ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है. मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं.”

प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है. यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है.”

उन्होंने कहा,

  • “बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस साल 10 मार्च से होली शुरू होगी और उन्होंने अपना वादा निभाया है. इन कार्यकर्ताओं ने चौबीसों घंटे काम किया और सभी राज्यों में लोगों का विश्वास जीतने में सफल रहे.”

  • “ये परिणाम बीजेपी के गरीब समर्थक और सक्रिय शासन की दृढ़ता से पुष्टि करते हैं. पहले, लोग बिजली, गैस और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए सरकार तक नहीं पहुंच पाते थे.”

  • “कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है. 2014 के चुनाव नतीजे देखें, 2017, 2019 के नतीजे देखें और अब फिर 2022 में भी देख रहे हैं, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है.”

  • “मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए.”

पीएम मोदी ने कहा, “इन चुनावों में मैंने लगातार हर विषय पर बीजेपी का विजन लोगों के सामने रखा. इसके साथ ही जिस बात पर मैंने चिंता जताई थी, वो थी घोर परिवारवाद. मैं किसी परिवार के खिलाफ नहीं हूं, न ही मेरी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी है. मैं लोकतंत्र की चिंता करता हूं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एक न एक दिन ऐसा आएगा जब भारत में परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त देश के नागरिक करके रहेंगे. इस चुनाव में देश के मतदाताओं ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए, आगे क्या होने वाला है, इसका इशारा कर दिया है.”

उन्होंने कहा,

“जांच एजेंसियों को रोकने के लिए ये लोग अपने ईकोसिस्टम के साथ मिलकर नए-नए तरीके खोजते हैं. इन्हें देश की न्यायपालिका पर भी भरोसा नहीं है. पहले हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करो, फिर जांच भी न होने दो, जांच की जाए तो उस पर दबाव बनाओ, ये उन लोगों की प्रवृत्ति है.”

“मैं बनारस का सांसद होने के नाते, मेरे अनुभव से कह सकता हूं, यूपी के लोग ये बात समझ चुके हैं कि जाति को बदनाम करने वालों से, सम्प्रदाय को बदनाम करने वालों से अब दूर रहना है और राज्य के विकास को ही सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है.”

“हमें जुट जाना है, एक पल भी गंवाना नहीं है, चुनौतियां कितनी ही कठिन क्यों न हों, लेकिन जीतने का संकल्प उससे भी बड़ा होता है. बड़े संकल्पों के साथ, बड़े सपनों के साथ, हर ऊंचाई को पार करने के इरादों के साथ देश को आगे बढ़ाना है. ये भव्य विजय, भारत के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है.”

UP चुनाव रिजल्ट: कांग्रेस की बड़ी हार पर प्रियंका गांधी ने कहा- हमने मेहनत तो की पर…

    follow whatsapp