उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार, 7 नवंबर को अंबेडकरनगर में आयोजित ‘जनादेश रैली’ को संबोधित किया. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस रैली के जरिए अखिलेश यादव ने पूर्वांचल की राजनीति को साधने की कोशिश की. वहीं, इस मौके पर अखिलेश ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के दो पूर्व नेता लालजी वर्मा और रामअचल राजभर को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया. आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इन दोनों नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. खबर में आगे पढ़िए अखिलेश ने अपने संबोधन के दौरान क्या-क्या कहा.
ADVERTISEMENT
अखिलेश बोले- ‘बीजेपी बचने वाली नहीं है’
एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “राम अचल राजभर और लाल जी वर्मा जबसे जुड़े हैं तबसे अंबेडकरनगर में और आस पास के क्षेत्र में बीजेपी बचने वाली नहीं है. जब सारे दिग्गज एसपी के साथ खड़े हैं, तब सफाया होगा या नहीं. ये जनसैलाब इतिहास लिखने का काम करेगा. इस बार पिछड़ों का इंकलाब होगा, 22 में बदलाव होगा.”
अखिलेश ने कहा, “जब से बीजेपी सरकार आई है, इसने अन्याय बढ़ाया है. किसानों को धोखा देने का काम किया है. कौन नहीं जानता किसानों को कुचल दिया गया गाड़ी से. किसान भाई ये बात भूल जाएंगे क्या. 3 इंजन वाली सरकार ने कुचलने का काम किया. दिल्ली, यूपी और लखीमपुर में जो मंत्री हैं उन्होंने. जब तक ये सरकार में हैं, हमें उम्मीद नहीं किसान को न्याय मिलेगा.
अखिलेश ने कहा, “बीजेपी के लोग लाल सिलिंडर बांट रहे थे. हर गरीब को सिलिंडर दे दिया. बताओ आज सिलिंडर की क्या कीमत है. उज्ज्वला योजना को भुज्जवला योजना बना दिया. बाबा मुख्यमंत्री लाल रंग से घबराते हैं, वह महंगाई कम करने के लिए सिलिंडर का नाम बदल देंगे, रंग बदल देंगे.”
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, “आगरा एक्सप्रेसवे के मुकाबले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सड़क आस पास नहीं है. आगरा एक्सप्रेसवे पर अगर पानी का ग्लास भी रख दोगे, चाय भी रख दोगे तो नहीं गिरेगी और बाबा ने जो सड़क बना दी है अगर गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी तो कमर दर्द और पेट दर्द हो जाएगा. अगर चाय-पानी रख दिया तो कपड़ों पर गिर जाएगी.”
अखिलेश बोले, “जहां बुल्डोजर चलाना था वहां नहीं चलाया. हमारे सीएम को बड़ा शौक था बुल्डोजर चलाने का, उस वक्त क्या कर रहे थे आप ही जानते हैं. अगर आपने धुंआ उड़ाते हुए बुल्डोजर चला दिया होता तो, आगरा एक्सप्रेसवे से बेहतर सड़क होती पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की.”
इसके अलावा अखिलेश ने कहा,
-
“जिस तरह से दूसरे दलों के नेता एसपी में आ रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं की बीएसपी के लोग निराश ना हों. हम भरोसा दिलाते हैं, जो सपना आपने देखा था. हम उसे पूरा करेंगे और सम्मान देंगे.”
-
“एसपी सरकार में यहां बहुत काम हुए हैं. आस पास का सबसे बड़ा बिजली घर यहां हमने खड़ा कर दिया था.”
-
“खेतों में धान खड़ा है. सरकार ने कहा आय दोगुनी कर देंगे, कुछ नहीं हुआ. कोई खरीदने वाला नहीं है, कोई पूछने वाला नहीं है.”
-
“यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.”
-
“बीजेपी ने कोविड के समय में लोगों को अकेला छोड़ दिया. लोग दाह संस्कार तक नहीं कर पाए, गंगा में लाशें बहा दी गईं.”
-
“हम तो समाजवादी हैं. समय पड़ेगा तो लैपटॉप भी चला लेंगे और जरूरत पड़ी तो बुल्डोजर भी चला लेंगे.”
-
“बाबा ने 100 का पता नहीं क्या कर दिया. उसे 112 कर दिया, जबसे 112 हुआ तबसे न जाने पुलिस को क्या हो गया.”
-
“मऊ में जब कार्यक्रम हुआ लाल और पीले एक साथ हो गए. इसके बाद लखनऊ-दिल्ली में लोग लाल पीले होने लगे.”
-
“जब वोट पड़ेगा, तब साइकल की रफ्तार देखने वाली होगी.”
-
“बीजेपी के लोगों ने कहा था नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, कुछ नहीं हुआ.”
जिन्ना विवाद पर अखिलेश की किताब पढ़ने की सलाह, BJP ने पूछा- हिंदुस्तान की या पाकिस्तान की
ADVERTISEMENT