अखिलेश का योगी सरकार पर वार, कहा- ‘इसे बस नाम और रंग बदलवाना आता है’

समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार, 17 अक्टूबर को लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में एक प्रेस…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार, 17 अक्टूबर को लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिलेश यादव बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर दिखे. अखिलेश ने कहा, “इस सरकार को केवल नाम, रंग और नेम प्लेट बदलवाना आता है, गंगा जल छिड़कवाना आता है और फोटो हटाना आता है.”

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार महंगाई को रोकने का वादा लेकर आई थी, लेकिन अब सुबह की चाय से लेकर हर चीज की कीमत बढ़ गई है. तमाम गरीब-मजदूर आज खाने के लिए भटक रहे हैं, वे भर पेट खाना भी नहीं खा सकते.”

उन्होंने कहा, “Global Hunger Index ने सब साफ कर दिया है, आज भारत पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे छूट गया है. हमारे लोग भूखे सो रहे हैं. सबसे कम वजन के बच्चे भारत में हैं, सबसे कुपोषित बच्चे यूपी में है, क्योंकि बीजेपी के लोग गलत रास्ते पर हैं.”

सीएम योगी को लेकर अखिलेश बोले, “सीएम दीये जलाने की बात करते हैं, उन्हें तेल की कीमत नहीं पता. घी के दीये जलाने का दावा करने वाले मिलावट वाला सरसों का तेल डालकर दीये जलाते हैं, ये लोग सिर्फ इस तरह की ही बात करना जानते हैं.”

अखिलेश ने कहा, “बीजेपी जिस प्रत्याशी को विधानसभा उपाध्यक्ष की जगह पर खड़ा कर रही है वे खुद एक समाजवादी परिवार से आते हैं.” अखिलेश के इस बयान को बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को लेकर देखा गया. गौरतलब है कि नरेश अग्रवाल एसपी में भी रह चुके हैं, फिलहाल अभी वह बीजेपी में हैं.

इसके अलावा अखिलेश ने कहा,

  • “एसपी सरकार में बच्चों को हफ्ते में एक दिन दूध देने की व्यवस्था की गई थी, सब बंद हो गया.”

  • “ये लोग (सरकार) कहते हैं कि गेहूं-चावल दे रहे हैं, आखिर कौनसा दे रहे हैं कि पेट नहीं भर पा रहा.”

  • “सरकार के 4.5 साल पूरे हो गए, यूपी में कहीं किचन नहीं बन पाई. पढ़ाई तक चौपट कर दी.”

  • “रोजगार के नाम पर कुछ नहीं किया गया है. इनके पास (सरकार) दिखाने के लिए सूची और आंकड़े नहीं हैं.”

  • “आप अगर इनके खिलाफ (सरकार) आवाज उठाओगे, तो टायर से कुचल दिया जाओगे.”

  • “अन्न उत्सव मनाते हैं, और किसान को आतंकवादी और मवाली कह देते हैं.”

  • “त्योहार निपट गया बिजली नहीं दे पाए, अगर कोयले की व्यवस्था की होती तो ऐसा न होता.”

  • “जैसे औरों के नाम बदले गए, हो सकता है थर्मल प्लांट का नाम कमल प्लांट रख दिया जाए.”

  • “लखनऊ में पेट्रोल 100 के पार हो गया है, सबको पता है पर बीजेपी को नहीं पता है.”

  • “योगी को पता ही नहीं था कि वह सीएम बनेंगे. वो तो बैठकर पूजा-पाठ कर रहे थे, उन्हें बीजेपी ने एकदम से बुला लिया.”

बीजेपी नेता एके शर्मा को लेकर अखिलेश ने कहा, “जो रिटायर्ड आईएएस डिप्टी सीएम बनने आए थे, उन्हें किनारे कर दिया गया, उनको तो अपने मन का घर भी नहीं मिल पाया.”

इसके अलावा एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “जब एसपी का घोषणापत्र बनेगा तब तमाम कर्मचारियों की समस्या का समाधान कैसे हो इसका ध्यान रखा जाएगा. अगर समय-समय पर कर्मचारियों को दिक्कत आएगी तो उसको भी सही करेंगे.”

बीजेपी को सिर्फ ‘जीभ चलाना’ और ‘जीप चढ़ाना’ ही आता है: अखिलेश यादव

    follow whatsapp