उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों की ओर से बांटी गई टिकटों को लेकर तकरार देखने को मिल रही है. इस बीच रविवार को अलीगढ़ जिले के एसपी कार्यकर्ता आदित्य ठाकुर ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.
ADVERTISEMENT
आदित्य ठाकुर ने आरोप लगाया है कि अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट से उनका टिकट काट दिया गया.
उन्होंने कहा,
“मैं आत्महत्या करूंगा, हर हालत में करूंगा. आप मुझे थाने में बंद कर दो, जेल में बंद कर दो. मुझे न्याय चाहिए, मेरा टिकट काट दिया गया…जो अपराधी हैं उन्हें टिकट दिया है…मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है.”
आदित्य ठाकुर
आपको बता दें की समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन ने अब तक प्रत्याशियों की 2 सूची जारी की हैं. गौरतलब है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में वोटिंग 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होगी. वहीं, वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को की जाएगी.
UP इलेक्शन 2022: चुनाव आयोग ने कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर एसपी को जारी किया नोटिस
ADVERTISEMENT