‘टिकट न मिलने से नाराज’ SP कार्यकर्ता ने की पार्टी ऑफिस के बाहर आत्मदाह की कोशिश

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों की ओर से बांटी गई टिकटों को लेकर तकरार देखने को मिल…

UpTak

UpTak

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों की ओर से बांटी गई टिकटों को लेकर तकरार देखने को मिल रही है. इस बीच रविवार को अलीगढ़ जिले के एसपी कार्यकर्ता आदित्य ठाकुर ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.

यह भी पढ़ें...

आदित्य ठाकुर ने आरोप लगाया है कि अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट से उनका टिकट काट दिया गया.

उन्होंने कहा,

“मैं आत्महत्या करूंगा, हर हालत में करूंगा. आप मुझे थाने में बंद कर दो, जेल में बंद कर दो. मुझे न्याय चाहिए, मेरा टिकट काट दिया गया…जो अपराधी हैं उन्हें टिकट दिया है…मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है.”

आदित्य ठाकुर

आपको बता दें की समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन ने अब तक प्रत्याशियों की 2 सूची जारी की हैं. गौरतलब है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में वोटिंग 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होगी. वहीं, वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को की जाएगी.

UP इलेक्शन 2022: चुनाव आयोग ने कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर एसपी को जारी किया नोटिस

    follow whatsapp