Nagar Nigam Mayor Ghaziabad Result: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट की घोषणा हो गई है. ताजा अपडेट के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया में गाजियाबाद मेयर (Ghaziabad Mayor Seat) सीट पर बीजेपी ने 287656 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है. यहां बीजेपी की सुनीता दयाल ने सपा की पूनम यादव, कांग्रेस की पुष्पा रावत और बसपा की निसार खान को बड़े अंतर से हरा दिया है.
ADVERTISEMENT
कैसे थे पिछले साल के परिणाम?
आपको बता दें कि 2017 के नगर निकाय चुनावों में गाजियाबाद मेयर सीट से बीजेपी की आशा शर्मा ने बाजी मारी थी. आशा शर्मा को कुल 282793 वोट (49.86 फीसदी) मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस की डोली शर्मा थीं. डोली शर्मा को 119118 वोट (21 फीसदी) मिले थे. बहुजन समाज पार्टी की मुन्नी चौधरी तीसरे पोजिशन पर थीं. मुन्नी चौधरी को 77033 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी ने 2017 में राशि गर्ग को उम्मीदवार बनाया था. तब राशि गर्ग को 40623 वोट मिले थे. कांग्रेस को छोड़ बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी.
ADVERTISEMENT