Nagar Nigam Mayor Moradabad: मुरादाबाद मेयर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने बड़ी जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी रहे. मिली जानकारी के मुताबिक, मेयर चुनाव में भाजपा के विनोद अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी को 3,589 वोटों से हराया. बता दें कि विनोद अग्रवाल को जहां 1,21,415 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के हाजी रिज़वान कुरैशी को 1,17,826 वोट ही मिल सके. इस जीत के साथ विनोद अग्रवाल ने मुरादाबाद के मेयर चुनाव में जीत की हैट्रिक भी लगा दी है.
ADVERTISEMENT
आपको यह भी बता दें कि विनोद अग्रवाल ने पिछले निकाय चुनाव में भी मेयर पद पर जीत हासिल की थी. उनकी पत्नी बीना अग्रवाल भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर मुरादाबाद की मेयर बनी थी. बिना अग्रवाल के निधन के बाद पार्टी ने विनोद अग्रवाल को टिकट दिया था. ऐसे में एक बार फिर यानी तीसरी बार विनोद अग्रवाल मुरादाबाद के मेयर बनने जा रहे हैं.
कैसे थे पिछले साल के परिणाम?
आपको बता दें कि 2017 के नगर निकाय चुनावों में मुरादाबाद मेयर सीट से बीजेपी के विनोद अग्रवाल ने बाजी मारी थी. विनोद अग्रवाल को कुल 94677 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रिजवान कुरैशी 73042 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे.कांग्रेस के अजय शुक्ला तीसरे पोजिशन पर थे. वहीं, सपा के मोहम्मद युसूफ तीसरे स्थान पर जबकि बसपा के लाखन सिंह सैनी चौथे स्थान पर रहे थे.
ADVERTISEMENT