UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. बात की जाए प्रयागराज निकाय चुनाव की तो माफिया डॉन अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इस सीट को लेकर कई सियासी कयास लगाए जा रहे थे. मगर भाजपा ने प्रयागराज की मेयर सीट पर जीत हासिल की तो वहीं प्रयागराज के वार्ड में भी भाजपा मजबूत दिखी.
ADVERTISEMENT
इसी बीच माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अतीक की कब्र पर झंडा लेकर जाने वाले और ‘अतीक अमर रहो’ के नारे लगाने वाले पूर्व कांग्रेस नेता और प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू को प्रयागराज की जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है. बता दें कि राजकुमार उर्फ रज्जू प्रयागराज के वार्ड नंबर- 43 से चुनावी मैदान में उतरे थे. मगर उन्हें चुनाव में सिर्फ 71 वोट ही मिल सके. इस वार्ड से भाजपा उम्मीदवार को जीत मिली है.
अतीक-अशरफ की कब्र पर ले गए थे तिरंगा
बता दें कि माफिया डॉन अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद प्रयागराज के कांग्रेस वार्ड प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू अतीक की कब्र पर झंडा लेकर पहुंच गए थे. उन्होने अतीक और अशरफ की कब्र पर झंडा रखा और अतीक अमर रहे के नारे भी लगाए थे.
कांग्रेस ने उठाया था ये कदम
आपको यह भी बता दें कि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी ने इस दौरान अतीक को भारत रत्न देने की मांग तक कर डाली थी और योगी सरकार पर अतीक की हत्या का आरोप लगाया था. उनकी ये वीडियो देशभर में वायरल हो गई थी. इसके बाद कांग्रेस ने एक्शन लेते हुए उनपर 6 साल का प्रतिबंध लगाया था. इस मामले में पुलिस ने भी राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई की थी.
ADVERTISEMENT