दसवां अवतार संभल में ही होगा, एक भी पत्थरबाज बचेगा नहीं! विधानसभा में सीएम योगी ने कही ये बातें

यूपी तक

16 Dec 2024 (अपडेटेड: 16 Dec 2024, 05:03 PM)

CM Yogi in UP Vidhan Sabha Session : उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीत कालीन सत्र सोमवार यानी 16 दिसंबर से शुरु हुआ है.

UP Vidhan Sabha Session News

UP Vidhan Sabha Session News

follow google news

Yogi Adityanath in UP Vidhan Sabha Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीत कालीन (up vidhan sabha session) सत्र सोमवार यानी 16 दिसंबर से शुरु हुआ है. वहीं विधानसभा शीत सत्र का आज पहला ही दिन काफी हंगामे वाला रहा. संभल हिंसा (sambhal violence) और बहराइच (bahraich violence) के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम मुद्दों पर जवाब दिया. विधानसभा  में  सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि, भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा और 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में होने वाले दंगों में 97 प्रतिशत तक की कमी आई है. 

यह भी पढ़ें...

संभल में होगा दसवां अवतार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि, 'भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा. उन्होंने बताया कि 19, 21 और 24 नवंबर को संभल में सर्वे हुआ. पहले दो दिनों तक शांति बनी रही, लेकिन 23 नवंबर को जुमे की नमाज के बाद माहौल बिगड़ा. सरकार ने न्यायिक आयोग बनाने की बात कही है.

2017 के बाद नहीं हुए दंगे
 

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल और बहराइच के मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर विशेष जोर दिया. विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सभी विपक्षी नेताओं ने अपने-अपने हित के अनुसार मुद्दे उठाए, लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों की घटनाएं 2017 के बाद से लगभग समाप्त हो चुकी हैं. योगी ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों की संख्या चिंताजनक थी. 2017 से पहले 815 सांप्रदायिक दंगे हो चुके थे, जिसमें 192 लोगों की जान गई. 2007 से 2011 के बीच भी ऐसी 616 घटनाएं हुईं, जिसमें 120 लोग अपनी जान गंवा बैठे. लेकिन 2017 के बाद इन दंगों में 97 से 99 फीसदी तक की कमी आई है, जो प्रदेश की बदलती स्थिति को दर्शाती है.

 

    follow whatsapp