उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर स्थित घंटाघर पर आयोजित भगवान नरसिंह की पारंपरिक शोभायात्रा में हिस्सा लिया और रंग, गुलाल और फूलों की होली खेली.
ADVERTISEMENT
भगवान नरसिंह की आरती करने और पूरे उत्साह से लोगों के साथ होली खेलने के बाद योगी ने कहा, ‘‘हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता ने राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को चुना है.’’
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद यह पहली बार है कि जनता ने गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों और मंडल की 28 में से 27 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाई है. यह त्योहार हमें संदेश देता है कि यदि हम सामूहिक रूप से चुनौतियों का सामना करें तो विजयी बनेंगे. अत्यधिक चुनौतीपूर्ण उप्र विधानसभा चुनाव में आप सभी प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में विजेता बने. लोगों ने राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को चुना और चुनाव परिणामों ने सभी में उत्साह भर दिया.’’
आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘होली जैसे पर्व की परंपरा हमें अतीत से जोड़ती है. समाज में जिस प्रकार होलिका या हिरण्यकश्यप किसी न किसी रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं, उसी प्रकार भक्त प्रहलाद और भगवान नरसिंह भी बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रूप में रहते हैं. होली जैसे पर्व हमें अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। रंगों का यह पर्व समतामूलक समाज का प्रतिबिंब है.’’
कोविड के दौरान केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी नीत सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने लोगों को बीमारी से बचाने के साथ उनकी जीविका की भी रक्षा की है.
उन्होंने कहा कि देश में 80 करोड़ और प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन दिया गया और यह कोई उपकार नहीं बल्कि सरकार का दायित्व था, जिसका निर्वहन किया गया.
लोगों को होली की बधाई देने के बाद योगी आदित्यनाथ ने भगवान विष्णु की विधिवत आरती की और उन्हें नारियल, गुझिया, रंग और अबीर चढ़ाया.
योगी सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय, लखनऊ में होगा भव्य समारोह, जानें डिटेल्स
ADVERTISEMENT