UP विधानसभा चुनाव 2022: जानिए चौथे फेज में कब और किन सीटों के लिए होगा मतदान

यूपी तक

• 04:14 PM • 08 Jan 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इस चुनाव के लिए 7 फेज में वोटिंग होगी.…

UpTak

UpTak

follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इस चुनाव के लिए 7 फेज में वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

यह भी पढ़ें...

चौथे फेज की वोटिंग 23 फरवरी को 9 जिलों की इन विधानसभा सीटों के लिए होगी:

  1. पीलीभीत: पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (एससी), बीसलपुर

  2. खीरी: पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्रीनगर (एससी), धौरहरा, लखीमपुर, कसता (एससी), मोहम्मदी

  3. सीतापुर: महोली, सीतापुर, हरगांव (एससी), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (एससी), मिश्रिख (एससी)

  4. हरदोई: सवायजपुर, शाहबाद, हरदोई, गोपामऊ (एससी), सान्डी (एससी), बिलग्राम-मल्लावा, बालमऊ (एससी), संडीला

  5. उन्नाव: बांगरमऊ, सफीपुर (एससी), मोहन (एससी), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा

  6. लखनऊ: मलिहाबाद (एससी), बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज (एससी)

  7. रायबरेली: बछरावां (एससी), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहारी, सलोन

  8. बांदा: बांदा, तिन्दवारी, बबेरु, नरैनी (एससी)

  9. फतेहपुर: जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, आयहशाह, हुसैनगंज, खागा (एससी)

UP विधानसभा चुनाव 2022: आपकी सीट के लिए कब होगी वोटिंग? देखिए पूरा शेड्यूल

    follow whatsapp