चुनाव आयोग (Election Commission) ने 8 जनवरी, शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से इस ऐलान के बाद नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं.
ADVERTISEMENT
शनिवार को चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा,
“लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत. भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी.”
योगी आदित्यनाथ
वहीं, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूं. चुनावी राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है पूर्ण विश्वास है कि 300+सीटें जीत कर एक बार फिर से प्रचंड बहुमत वाली सुशासन देने वाली भाजपा सरकार बनेगी.”
यूपी के उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा,
“उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तारीखों की घोषणा हो गई है. प्रत्येक भारतीय को कई वर्षों से चुनावों के आयोजन के लिए चुनाव आयोग पर बहुत गर्व है. प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक मतदाता 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को फिर से लाने वाली है.
केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य बोले, “चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु घोषित तिथियों का स्वागत करता हूं. होगी विकास की जीत. होगी बीजेपी की जीत. सुशासन का कमल खिलेगा, जनता के आशीर्वाद से.”
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील-
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “प्रिय कार्यकर्ता बंधुओं, चुनाव के इस शंखनाद के साथ हमें पूर्ण समर्पण भाव से उत्तर प्रदेश में पुनः कमल खिलाने के लिए रात-दिन परिश्रम करना है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप जैसे कर्मठ और लगनशील कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा पुनः 300+ सीट जीतेगी…भारत माता की जय!”
आपको बता दें कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे.
-
पहले चरण की वोटिंग- 10 फरवरी
-
दूसरे चरण की वोटिंग- 14 फरवरी
-
तीसरे चरण की वोटिंग- 20 फरवरी
-
चौथे चरण की वोटिंग- 23 फरवरी
-
पांचवें चरण की वोटिंग- 27 फरवरी
-
छठे चरण की वोटिंग- 3 मार्च
-
सातवें चरण की वोटिंग- 7 मार्च
चुनाव आयोग ने बताया है कि यूपी में वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को की जाएगी.
यूपी में 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक, जानें कोविड को लेकर चुनाव आयोग के बड़े फैसले
ADVERTISEMENT