उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुए विधान परिषद चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परोक्ष रूप से सत्ताधारी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, “घोर आपत्तिजनक और निंदनीय! सही मायनों में ‘स्वच्छता अभियान’ की सबसे अधिक आवश्यकता लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया को सत्ता की कलुषता से बचाने में है.”
इस ट्वीट के साथ अखिलेश ने एक वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि, अभी तक नहीं पता चला पाया है कि ये वीडियो कब और कहां की है. बता दें कि यूपी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो में दो महिलाएं मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगा रही हैं. वीडियो में एक महिला कह रही है कि पोलिंग बूथ पर हमारी पर्ची देखने के लिए मांगी गई. उन्होंने किसी महिला पर अपना वोट डालने का भी आरोप लगाया.
वहीं वीडियो में नजर आ रही एक दूसरी महिला, जो खुद को बड़े गांव का प्रधान होने का दावा करती हुई कहती हैं कि उनसे किसी महिला ने उनका पर्ची मांगते हुए कहा कि दीजिए, हम वोट डालेंगे, मैं यहां वोट डालने के लिए लगी हुई हूं.
महिला ने दावा किया कि जब वह अपना वोट डालने जा रही थी कि तभी वहां एक महिला ने उनका पर्ची लेकर देखा और पूछा कि तुम शैलेंद्र की पत्नी हो, मैंने हां बोला तो उन्होंने कहा कि ठीक है, जाओ. महिला ने कहा कि उन्हें पर्ची देखने का भी हक नहीं है.
(ट्वीट में शेयर किए गए वीडियो में दोनों महिलाओं के बातों को सुना जा सकता है.)
अब विधान परिषद चुनाव के लिए भिड़ंत, एसपी चीफ अखिलेश यादव पहुंचे सैफई
ADVERTISEMENT