बहुजन समाज पार्टी (BSP) की नेता मायावती (Mayawati News) ने हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने में विफल रहने के लिए बुधवार को हरियाणा की खट्टर सरकार की आलोचना की. इस दौरान मायावती ने ये भी कहा कि इस हिंसा से साबित होता है कि मणिपुर की तरह इस उत्तरी राज्य में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर जमकर पथराव किया गया और हमला किया गया. इस दौरान हिंसा भड़क गई. जमकर तोड़फोड़ की गई और कई किलोमीटर तक गाड़ियों में दंगाइयों ने आग लगा दी. बता दें कि इस हिंसा की आग आस-पास के क्षेत्रों में भी भड़क गई है.
मायावती ने ये कहा
बसपा चीफ मायावती ने कहा कि ये पूरी हिंसा विश्व हिंदू परिषद की यात्रा पर पथराव के बाद शुरू हुई. इससे साफ है कि हरियाणा की राज्य सरकार इस यात्रा को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही है. बसपा चीफ ने आगे कहा कि ऐसे मामलों में राज्य सरकार को काफी सोच-विचार करके और पूरी सतर्कता के साथ कदम उठाने चाहिए. मगर यहां हरियाणा सरकार विफल रही है.
इस दौरान मायावती ने ये भी कहा कि अगर राज्य सरकार यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने की स्थिति में नहीं थी, तो इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी. मायावती ने कहा कि ये सवाल हर किसी को राज्य सरकार से पूछना चाहिए. इस घटना को देखकर ये भी लगता है कि हरियाणा सरकार के पास दंगा या इस तरह की हिंसा रोकने का कोई प्लान नहीं है.
हमने अपनी सरकार में कानून व्यवस्था कायम की
इस दौरान बसपा चीफ ने कहा कि सभी धर्मों की सुरक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य है. इस दौरान उन्होंने बसपा सरकार का उदाहरण भी दिया. बसपा चीफ ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में 4 बार सरकार चलाई है और हर बार राज्य में कानून का राज कायम किया है.
यूपी सरकार के कदम को ठहराया उचित
इस दौरान मायावती ने योगी सरकार के कदम को भी उचित ठहराया. बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि अब हरियाणा सरकार को अमन बहाली के लिए गंभीर कदम उठाने चाहिए और शांति की पहल शुरू कर देनी चाहिए. जिससे आगे माहौल ना बिगड़ पाए.
इस दौरान बीएसपी प्रमुख ने कहा कि इसकी आशंका को देखते हुए दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने पहले से ही रेड अलर्ट जारी कर दिया, जो उचित कदम है.
मरने वालों की संख्या हुई 6
बता दें कि हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 6 हो गई. विहिप ने बजरंग दल के एक घायल कार्यकर्ता की मौत की सूचना दी है. नूंह में शुरु हुई हिंसा राज्य के कुछ अलग हिस्सों तक में फैल गई. हिंसा के दौरान गुरुग्राम में कई दुकानों और गोदामों को आग लगा दी गई. पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम में मंगलवार रात कम से कम पांच इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना मिली है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT