कौन हैं BSP के पूर्व विधायक और अब सपा नेता असलम चौधरी जिनको गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ ही लिया?

संतोष शर्मा

26 Aug 2024 (अपडेटेड: 26 Aug 2024, 07:43 AM)

UP News: गाजियाबाद पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक और अब सपा नेता असलम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है.

BSP EX MLA  Aslam Chowdhary

BSP EX MLA Aslam Chowdhary

follow google news

UP Politics: गाजियाबाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक असलम चौधरी को गिरफ्तार किया है. पूर्व विधायक को करोड़ों की जमीन कब्जा करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया था और साल 2023 में असलम चौधरी  के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. बता दें कि अब गाजियाबाद पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी पर आरोप है कि 7 सितंबर 2022 को असलम चौधरी अपने साथियों के साथ फर्जी एग्रीमेंट के आधार पर करोड़ों की जमीन कब्जा करने पहुंचे थे. इस दौरान जमीन मालिक आदिल राजा से जमीन छोड़ने के बदले असलम चौधरी ने 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी.

3 सितंबर 2023 के दिन गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में ये पूरा मामला आया था और पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर असलम चौधरी और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. तभी से पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. मामला बसपा के पूर्व विधायक से जुड़ा हुआ था, ऐसे में पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही थी.

सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ आ गया

इस दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लग गए. मौके पर मौजूद रहे लोगों ने गवाही भी दे दी. ऐसे में पुलिस ने कोर्ट में इस मामले को लेकर चार्जशीट दाखिल कर दी. बता दें कि इस मामले में गाजियाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने असलम चौधरी और उनके साथी जुबेर टाटा, जुनैद टाटा के खिलाफ गैर जमाती वारंट भी जारी किया था. अब पुलिस ने असलम चौधरी को अरेस्ट कर लिया है.

कौन हैं असलम चौधरी?

बता दें कि असलम चौधरी बीएसपी के पूर्व विधायक रहे हैं. उन्होंने साल 2017 विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर हापुड़ की धौलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. ये चुनाव वह जीत गए थे. मगर साल 2021 में वह बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. मीडिया रिपोर्ट की माने तो हाल ही में सपा ने असलम चौधरी को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी है.

    follow whatsapp