2024 में प्रियंका वाराणसी में देंगी PM मोदी को चुनौती? UP कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया बड़ा संकेत

रोशन जायसवाल

• 09:58 AM • 19 Aug 2023

Priyanka Gandhi News: वाराणसी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से सबसे हाई-प्रोफाइल सीट मानी जाती है. इसके पीछे की वजह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र…

UPTAK
follow google news

Priyanka Gandhi News: वाराणसी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से सबसे हाई-प्रोफाइल सीट मानी जाती है. इसके पीछे की वजह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. दरअसल, पिछले दो बार से पीएम मोदी इस लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. मगर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी लोकसभा सीट फिर चर्चा में आ गई है. इस बार इसका कारण कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हैं. बता दें कि सियासी गलियारों में तब हलचल तेज हो गई जब यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को कहा कि अगर प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ती हैं, तो हर एक कार्यकर्ता अपनी जान लड़ा देगा.

यह भी पढ़ें...

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा, “अगर प्रियंका गांधी की इच्छा (चुनाव लड़ने की) बनारस से होगी तो एक-एक कार्यकर्ता जान लगा देगा.”

प्रियंका को संसद में होना चाहिए: रॉबर्ट वाड्रा

प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को तब हवा मिली थी जब उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि उनकी पत्नी प्रियंका को संसद में होना चाहिए, क्योंकि उनके अंदर एक सांसद होने की सारी योग्यताएं हैं. उन्होंने आगे कहा था, “प्रियंका लोकसभा में काफी अच्छा करेंगी. वह संसद में जाने की हकदार हैं. मुझे आशा है कि कांग्रेस पार्टी इस बारे में सोचेगी और प्रियंका के लिए भविष्य के लिए योजनाएं बनाएगी.”

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रियंका गांधी के भविष्य को लेकर गंभीर है और इसको लेकर पार्टी के अंदर विचार होना शुरू हो गया है. ऐसे में अब रॉबर्ट वाड्रा ने भी प्रियंका के चुनाव लड़ने की बात कही है. अब देखना ये होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा किस रूप में दिखाई देती हैं.

वाराणसी लोकसभा सीट का इतिहास

साल 2014

साल 2014 में इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंपर वोटों के साथ जीत हासिल की थी. पीएम मोदी ने तब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को करीब 3.37 लाख वोटों से हराया था.

साल 2019

गौरतलब है कि वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में 674664 लाख वोट पाकर जीत हासिल की थी. उन्‍होंने करीब चार लाख से ज्‍यादा के मार्जिन से जीत दर्ज की थी. यहां से समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव 195159 वोट पाकर दूसरे स्‍थान पर रहीं, जबकि कांग्रेस के अजय राय 152548 लाख वोट पाकर तीसरे स्‍थान पर रहे थे.

कौन था वाराणसी का पहला सांसद

आपने सुना ही होगा कि वाराणसी की राजनीति से न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरा देश प्रभावित होता है. दरअसल, कमलापति त्रिपाठी से लेकर राज नारायण और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की सियासत के ऐसे दिग्गज हैं, जिन्होंने वाराणसी सीट पर चुनाव लड़ कर ही सफलता पाई और उनका राजनीतिक ग्राफ ऊपर गया. मगर क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहली बार लोकसभा का चुनाव कौन जीता था. आपको बता दें कि वाराणसी के पहले आम चुनाव में ठाकुर रघुनाथ सिंह की जीत हुई थी. वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे, विद्वान थे और संस्कृत के बहुत बड़े ज्ञाता थे.

    follow whatsapp