CBI के चक्कर में फंसने वाले हैं शिवपाल? रिवर फ्रंट मामले में बढ़ी सुगबुगाहट तो कही ये बात

अमित तिवारी

• 07:04 AM • 29 Nov 2022

UP Political News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से नजदीकी बढ़ने को लेकर मुख्यमंत्री…

UPTAK
follow google news

UP Political News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से नजदीकी बढ़ने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल में जनसभा के दौरान चुटकी ली थी. मुख्यमंत्री ने शिवपाल यादव की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘आज उनकी हालत पेंडुलम की तरह हो गई है.’ वहीं, अब शिवपाल ने सीएम योगी के वार का पलटवार किया है. इसके अलावा गोमती रिवर फ्रंट घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की बात सामने आने पर भी शिवपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें पत्रकारों के हवाले से मिली है. साथ ही शिवपाल ने कहा, “जितना भी काम हुआ है वो अच्छे से अच्छा हुआ है. उसमें कोई कमी नहीं है, मैंने नियम से काम किया है.”

यह भी पढ़ें...

‘सरकार ने आपकी सुरक्षा क्यों घटा दी?’ इस पर शिवपाल ने कहा, “इनसे और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है? मैं हमेशा सपा में रहा, आज भी सपा से विधायक हूं. घर की बहू जब लड़ रही है तो उसका समर्थन करना ही है. जिताना भी है और जीतेगी भी. जो इन्होनें सुरक्षा घटाई है तो हमारे कार्यकर्ता हमारी सुरक्षा कर लेंगे. इससे डिंपल की जीत और बढ़ गई है, भाजपा का उम्मीदवार और बड़े अंतर से हारेगा.”

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) वैभव कृष्‍ण का सोमवार को एक आधिकारिक पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने पुलिस आयुक्‍त, लखनऊ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा को पत्र लिखकर प्रसपा प्रमुख एवं जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी के स्थान पर ‘वाई’ श्रेणी किये जाने की जानकारी दी है.

आगरा के लोग अगले साल से मेट्रो का सफर कर सकेंगे, काम तेज गति से चल रहा है: CM योगी

सीएम योगी द्वारा पेंडुलम बोले जाने पर शिवपाल ने कहा,

“पेंडुलम पर तो अखिलेश ने बहुत अच्छा जवाब दे दिया है. हमें फुटबॉल भी कहा. जो अच्छा खिलाड़ी होता है, वो सीधा गोल करता है. अब डिंपल गोल करेगी. सीधा मैनपुरी में डिंपल गोल करेगी.”

अखिलेश यादव

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था, “शिवपाल सिंह यादव जी की सुरक्षा श्रेणी को कम करना आपत्तिजनक है. साथ ही ये भी कहना है कि पेंडुलम समय के गतिमान होने का प्रतीक है और वो सबके समय को बदलने का संकेत भी देता है और ये भी कहता है कि ऐसा कुछ भी स्थिर नहीं है जिस पर अहंकार किया जाए.”

सीबीआई जांच को लेकर शिवपाल ने कहा, “जितना भी मैंने काम किया वो जनता के हित में किया. जितना भी काम हुआ है वो अच्छे से अच्छा हुआ है. उसमें कोई कमी नहीं है, नियम से काम किया है.”

ऐसा कहा जा रहा है कि शिवपाल यादव का अखिलेश यादव से एका होने के बाद गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई जांच में तेजी आ सकती है. मगर उससे पहले सीबीआई को आलोक रंजन और दीपक सिंघल से पूछताछ करनी होगी.

खतौली उपचुनाव: RLD चीफ जयंत बोले- आजम खान टेंशन न लें, शिवपाल को लेकर दिया बड़ा बयान

    follow whatsapp