6 प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद क्या सपा-कांग्रेस रह पाएंगी साथ? अंदर की बात पता चली

यूपी तक

• 04:11 PM • 09 Oct 2024

UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए छह सीटों पर बुधवार को अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. इन सीटों पर साल के आखिर में उपचुनाव होने हैं, हालांकि इसके लिए तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.

rahul and akhilesh

follow google news

UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए छह सीटों पर बुधवार को अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. इन सीटों पर साल के आखिर में उपचुनाव होने हैं, हालांकि इसके लिए तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि सपा की इस लिस्ट से उसके गठबंधन की साथी कांग्रेस को झटका लगा है. ऐसा कहा जा रहा है कि जिन 6 सीटों पर सपा ने प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें से दो पर कांग्रेस ने अपना दावा ठोका था. अब सबसे बड़ा सवाल है कि इस लिस्ट के आने के बाद से सपा और कोंग्रस में विवाद पनप गया है और क्या दोनों पार्टी मिल उपचुनाव लड़ेंगी या नहीं? खबर में आगे विस्तार से समझिए.  

यह भी पढ़ें...

सपा ने किन सीटों पर उतारे प्रत्याशी?

  • करहल से तेज प्रताप यादव
  • सीसामऊ से नसीम सोलंकी 
  • फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी
  • मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद 
  • कटेहरी से शोभावती वर्मा 
  • मझावा से ज्योति बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

किन सीटों पर था कांग्रेस का दावा?

 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया था कि उनकी पार्टी ने राज्य में उपचुनाव वाली 10 विधानसभा सीटों में से पांच मझवा (मिर्जापुर), फूलपुर (इलाहाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव अपने नेतृत्व को दिया है. ये वे सीटें हैं, जहां वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार जीते थे. मगर सपा की लिस्ट से अब कांग्रेस को झटका लगा है. क्योंकि सपा ने 5 सीटों की मांग की थी,  जबकि सपा ने 6 पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. 

 

 

अब क्या सपा और कांग्रेस रहेंगे साथ?

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रमुख घटक दल सपा ने कहा है कि वह गठबंधन की अपनी सहयोगी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ेगी. कांग्रेस उपचुनाव से गुजरने जा रही पांच सीटों पर दावेदारी कर रही है. हालांकि उसने हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा को एक भी सीट नहीं दी थी. 

    follow whatsapp