‘…सजा भी होनी चाहिए’, बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को लेकर डिंपल यादव

सिमर चावला

• 05:05 PM • 08 May 2023

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और मैनपुरी से पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सोमवार को नगर निकाय…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और मैनपुरी से पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए कानपुर शहर के दक्षिणी इलाकों में रोड शो किया. उन्होंने इस दौरान कानपुर से पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार वंदना बाजपेयी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.

यह भी पढ़ें...

सपा सांसद डिंपल यादव का रोड शो किदवई नगर में ‘हनुमान मंदिर’ से शुरू हुआ और बाबूपुरवा, जूही, यशोदा नगर और गोविंद नगर , दासू कुआं, पशुपति नगर, श्रीराम चौक होते हुए यशोदा नगर बाईपास, कानपुर नगर में इसका समापन हुआ. डिंपल यादव हनुमान मंदिर में दर्शन करने भी पहुंचीं.

रोड शो के दौरान डिंपल यादव के साथ इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी भी नजर आईं, जो इस चुनाव में जेल में बंद अपने पति विधायक इरफान सोलंकी की तरफ से प्रचार कर रही हैं.

इस दौरान यूपीतक से खास बातचीत करते हुए डिंपल यादव ने कहा,

“बीजेपी की सरकार को सात-आठ साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन जो काम समाजवादी पार्टी छोड़ कर गई थी वह 10% भी पूरे नहीं हो पाए हैं.”

उन्होंने कहा, “सड़कें खराब हैं, वेस्ट मैनेजमेंट और गंदगी की दिक्कत है. कानपुर नगर निगम को बने 60 साल हो गए हैं, लेकिन कुछ भी काम यहां नहीं हुआ है.”

बजरंगबली विवाद पर डिंपल ने कहा,

“धर्म हमारा निजी मुद्दा है, इसे हम राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते. बीजेपी ने धर्म का राजनीतिकरण करके गलत परंपरा शुरू की है.”

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के धरने को लेकर डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा,

“मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अगर कोई इसमें जिम्मेदार है तो उसे सजा भी होनी चाहिए.”

गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित कई शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

    follow whatsapp