उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर को रायबरेली में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सीएम योगी ने कहा, ”कांग्रेस ने सदैव देश के साथ कुठाराघात किया है. देश के अंदर आतंकवाद की जड़ और देश के अंदर भाषाई दंगा कराने की अगर कोई जड़ है तो वह कांग्रेस ही है.”
उन्होंने कहा, ”रायबरेली की धरती पर मां गंगा की पूजा होती है. ऋषि-मुनियों ने अपने तप और साधना से इस धरती को पवित्र किया. वहीं दूसरी तरफ यहां का जनसमर्थन लेकर कांग्रेस जब सत्ता में आती थी तो ये कहते थे कि राम और कृष्ण हुए ही नहीं.”
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस या बहुजन समाज पार्टी, भ्रष्टाचार इनके जीन्स का हिस्सा बन गया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के बगैर इनका काम ही नहीं चलता, विकास की इनकी कोई सोच ही नहीं है.
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”समाजवादी पार्टी के बारे में लोग बोलते हैं कि जिस गाड़ी में एसपी का झंडा, समझो बैठा है कोई पेशेवर गुंडा.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा,
-
”2017 से पहले जो दंगाई प्रदेश में पर्व और त्योहारों से पहले दंगा करते थे, क्या उनमें दुस्साहस है कि अब वो दंगा करेंगे? आज उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं कर सकता.”
-
”2017 से पहले किसान बदहाल था, आत्महत्या करने के लिए मजबूर था, कर्ज तले दबा हुआ था. 2017 में सरकार बनने के बाद हमारी सरकार का पहला फैसला था 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफी का कार्यक्रम.”
सीएम योगी ने कहा, ”2017 के पहले नौकरी निकलती थी, समाजवादी पार्टी की सरकार में चाचा और भतीजे का गैंग वसूली पर निकल पड़ता था. महाभारत के सभी रिश्ते एक साथ वसूली पर निकल पड़ते थे. वसूली के साथ सभी भर्तियां विवादित होती थी.”
अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- ‘खीज मिटाने के लिए SP MLC पर पड़ा छापा’
ADVERTISEMENT